News Room Post

Zia Ur Rehman Barq: सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क पर बिजली विभाग ने लगाया 1.91 करोड़ का जुर्माना, न देने पर होगी वसूली

संभल। यूपी के संभल से सपा के सांसद जिया उर रहमान बर्क को बिजली विभाग ने 1.91 करोड़ के जुर्माने का नोटिस भेजा है। सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क पर बिजली चोरी का केस दर्ज कराया गया है। वहीं, उनके पिता पर बिजली कर्मचारियों को धमकी देने का आरोप लगा है। बीते दिनों बिजली विभाग की टीम ने भारी पुलिसबल के साथ जिया उर रहमान बर्क के घर पहुंचकर बिजली के 2 पुराने मीटर निकाले थे। इन मीटर को लैब भेजा गया था। बिजली विभाग का कहना है कि इन मीटर पर लंबे समय से रीडिंग नहीं आई और सिर्फ फिक्स्ड चार्ज का पेमेंट सपा सांसद कर रहे थे। जबकि, उनके घर में बिजली के तमाम उपकरण लगे हुए हैं।

बिजली विभाग के कर्मचारिंयों ने जिया उर रहमान बर्क के घर बिजली का लोड फैक्टर जांचा था।

बिजली विभाग ने हाल ही में जिया उर रहमान बर्क के घर पर नए स्मार्ट मीटर लगाए थे। बिजली विभाग की टीम ने गुरुवार को इन मीटर की भी जांच की थी और बर्क के घर पर लोड फैक्टर भी देखा था। जिसके बाद जिया उर रहमान बर्क के खिलाफ बिजली चोरी का केस दर्ज कराया गया। अगर सपा सांसद ने 1.91 करोड़ का जुर्माना न भरा, तो बिजली विभाग वसूली का नोटिस जारी करेगा। ऐसे किसी भी मामले में भू राजस्व की तरह वसूली होती है। यानी जिस पर जुर्माना लगा है, उसकी संपत्ति को नीलाम तक करने का प्रावधान है। जिया उर रहमान बर्क को पहले ही प्रशासन ने बिना नक्शा पास कराए मकान बनाने पर नोटिस दिया हुआ है। साथ ही संभल में बीते दिनों हुई हिंसा के मामले में भी पुलिस ने उनको पूछताछ का नोटिस दिया था। इस तरह सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क तीन बड़ी मुश्किलों में घिरे हैं।

जिया उर रहमान बर्क ने सभी आरोपों से इनकार किया है। जिया उर रहमान बर्क का बयान आया है कि कौम के हित की बात करने की वजह से उनको प्रताड़ित किया जा रहा है। सपा सांसद ने कहा है कि ये मुश्किल वक्त भी निकल जाएगा। जिया उर रहमान बर्क ने अपने बयान में कहा है कि अपने कौम के हित की बात वो हमेशा उठाते रहेंगे। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इससे पहले कहा था कि मुस्लिम होने की वजह से जिया उर रहमान बर्क को परेशान किया जा रहा है। कुल मिलाकर इस पर सियासत के और गर्माने के आसार हैं।

Exit mobile version