News Room Post

Ukraine: यूक्रेन में रह रहे हिंदुस्तानी छात्रों के लिए दूतावास ने जारी की ये एडवाइजरी, कहा- जल्द से जल्द छोड़ दें देश, क्योंकि…

RUSSIA

नई दिल्ली। यूक्रेन में स्थिति तनावपूर्ण है। तमाम सैन्य प्रयासों के बावजूद भी हालात अभी तक दुरूस्त होने का नाम नहीं ले रहे हैं। रूस द्वारा यूक्रेन पर हमला करने का ऐलान कभी भी किया जा सकता है। इससे पहले भी रूस द्वारा यूक्रेन पर साइबर हमला करने की जानकारी सामने आ चुकी है। अब ऐसे में भारत सरकार के समक्ष वहां रहे भारतीयों की जान को सुरक्षित रखने की चुनौती सबसे प्रमुख है। इसके अलावा वहां रह रहे भारतीयों को भी अब अपनी जान का खतरा सता रहा है। बता दें कि वहां सबसे ज्यादा मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्र हैं। ऐसे में इन्हीं सब विषम परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए हिंदुस्तानी दूतावास ने एक एडवाइजरी जारी किया है, जिसमें सभी छात्रों को सही सलामत भारत वापस आने की अपील की गई है। एडवाइजरी में कहा गया है कि यूक्रेन की राजधानी कीवी में रह रहे किसी भी हिंदुस्तान छात्र की जान पर खतरा न आए। इसके लिए उन्हें जल्द से जल्द भारत आने की अपील की गई है। वहीं, इस एडवाइजरी को आत्मसात करते हुए कई हिंदुस्तान छात्र अब अपने देश के लिए रवाना हो चुके हैं। भारतीय दूतावास की तरफ से यह भी कहा गया है कि सभी हिंदुस्तानी छात्रों के लिए फ्लाइट की व्यवस्था भी की गई है।

 

किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा सभी छात्रों को यह सलाह दी गई है कि वे फ्लाइट्स को लेकर अपडेट लेते रहे हैं। सोशल मीडिया के मुख्तलिफ मंचों के सहारे मसलन, फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम के सहारे फ्लाइट्स से संबंधित तमाम जानकारियं उन्हें मिलती रहेंगी। भारतीय दूतावास यह सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाएगा कि उन्हें फ्लाइट लेने के दौरान किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो। अब ऐसे में देखना होगा कि जब छात्र वापस अपने देश लौटेंगे तो उनका अनुभव कैसा रहेगा। बता दें कि इससे पहले कई देश यूक्रेन में रह रहे अपने नागरिकों को सही सलामत वापस लाने के लिए एडवाइजरी जारी कर चुका है। वहीं, अगर भारत सरकार की बात करें, तो अभी वहां रह रहे हिंदुस्तानी छात्रों को देश लौटने के संदर्भ में ही एडवाइजरी जारी की गई है। अब ऐसे में देखना होगा कि आगे चलकर इस दिशा में सरकार की तरफ से क्या कुछ प्रयास किए जाते हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, वर्तमान में यूक्रेन में 18 हजार से अधिक भारतीय छात्र फंसे हुए हैं।

 यहां से प्राप्त कर सकते हैं सहायता 

अगर किसी को भी यूक्रेन में अपने परिजनों को लेकर कुछ मदद या जानकारी चाहिए तो वो हेल्पलाइन नंबर 011-23012113, 011-23014104 और 011-23017905 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा टोल फ्री नंबर  1800118797 पर भी कॉल किया जा सकता है. इसके साथ ही एक फैक्स नंबर 011-23088124 और ईमेल आईडी situationroom@mea.gov.in भी भारतीय विदेश मंत्रालय से जानकारी ली जा सकती है। वहीं, यूक्रेन से भारत आने के लिए प्रयास कर रहे लोगों के लिए भारतीय दूतावास का हेल्पलाइन नंबर +380 997300428, +380 997300483 और ईमेल आईडी cons1.kyiv@mea.gov.in भी जारी किए गए हैं. फ्लाइट्स समेत दूसरी इन संपर्क सूत्र के जरिए जुटाई जा सकती है। बहरहाल, अभी दोनों ही देशों के बीच तनाव की स्थिति को दुरूस्त करने के लिए तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे हैं।

Exit mobile version