News Room Post

Indigo Flight Emergency Landing: उड़ान के तीन मिनट बाद ही इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, जा रही थी पटना से दिल्ली

indigo1

नई दिल्ली। बिहार की राजधानी पटना (Patna) में इंडिगो फ्लाइट (Indigo Flight) की इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) हुई है। बतया जा रहा है कि फ्लाइट ने जैसे ही उड़ान भरी उसके तीन मिनट बाद ही इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। उड़ान भरने के बाद इंजन में खराबी की सूचना मिलने के बाद विमान को उतारा गया। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं।

इंजन में खराबी के बाद उतरा गया विमान

कहा जा रहा है पटना से दिल्ली के लिए इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 2433 रवाना हुई थी। उड़ान भरते ही सूचना मिली की विमान में कुछ खामी है जिसके कारण विमान को वापस बुला लिया गया (Patna Flight Emergency Landing)। विमान को उड़ान के 3 मिनट बाद ही वापस लैंड करवाया गया। लैंडिंग सामान्य तौर पर हुई ऐसे में उसमें सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। किसी भी यात्री को कोई स्वास्थय या दूसरी चीज की जरूरत नहीं है। बताया जा रहा है कि लैंडिंग का ये मामला सुबह 9 बजकर 11 मिनट पर हुआ।

पटना एयरपोर्ट के डायरेक्टर की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया है कि इमरजेंसी लैंडिंग के बाद विमान की जांच की जा रही है। हालांकि दूसरे विमानों का परिचालन सामान्य रूप से हो रहा है। दूसरी फ्लाइट्स पर इसका कोई असर पड़ा है।

इंजन की जांच में जुटी एयरपोर्ट अथॉरिटी

इधर विमान की लैंडिंग के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी जांच कर रही है कि आखिर किन कारणों से फ्लाइट को इमरजेंसी लैंड कराना पड़ा। जांच के बाद खराबी को ठीक कर फ्लाइट को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया जाएगा।

Exit mobile version