News Room Post

RBI Monetary Poicy: आपके लोन की फिर बढ़ सकती है EMI, रिजर्व बैंक के रेपो रेट में आज फिर उछाल के आसार

reserve bank

मुंबई। रिजर्व बैंक आज फिर रेपो रेट में बढ़ोतरी कर सकता है। इससे आपके हर तरह के लोन पर ईएमआई एक बार फिर बढ़ने के आसार हैं। रिजर्व बैंक ने इससे पहले 8 फरवरी को मौद्रिक समीक्षा के बाद रेपो रेट में 25 बेसिस प्वॉइंट की बढ़ोतरी की थी। इससे रेपो रेट 6.50 फीसदी हो गया था। इससे पहले रिजर्व बैंक ने साल 2022 में 5 बार रेपो रेट बढ़ाया था। तब कुल 2.25 फीसदी रेपो रेट हो गया था। अब ओपेक देशों ने कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती का फैसला किया है। रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। ऐसे में महंगाई बढ़ने के आसार हैं और इसे कम रखने के तहत रेपो रेट बढ़ाने का फैसला रिजर्व बैंक कर सकता है।

अगर रिजर्व बैंक रेपो रेट में एक बार फिर 25 बेसिस प्वॉइंट की बढ़ोतरी करता है, तो आपके होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन की ईएमआई में बढ़ोतरी होगी। अगर आपने 20 लाख रुपए का होम लोन लिया है तो रेपो रेट में 25 बेसिस प्वॉइंट की बढ़ोतरी पर और करीब 400 रुपए ज्यादा चुकाने होंगे। इसी तरह 40 लाख रुपए के होम लोन पर ईएमआई बढ़कर और करीब 640 रुपए हो जाएगी। ऐसे में आपके पास एक उपाय ये है कि आप बैंक से बात करके अपनी ईएमआई को चुकता करने का वक्त बढ़ा लें। बैंक इस तरह से अपने ग्राहकों की मदद करते हैं।

रेपो रेट में बढ़ोतरी का असर शेयर बाजार और सोने-चांदी की कीमतों पर भी पड़ता है। इसके अलावा जो लोग बैंकों में एफडी वगैरा कराते हैं, उनको फायदा होता है। रेपो रेट लगातार बढ़ने की वजह से बैंकों में अब एफडी पर काफी अच्छा ब्याज मिल रहा है। ज्यादातर बैंकों में जहां पहले एफडी पर 5.75 फीसदी तक ब्याज मिल रहा था। वहीं, अब एफडी पर बैंक 7 फीसदी या उससे ज्यादा का ब्याज दे रहे हैं। इस ब्याज को अगर आप हर तीन महीने में लेते हैं, तो इससे भी आप कर्ज की ईएमआई बढ़ने के बोझ को कम कर सकते हैं।

Exit mobile version