News Room Post

Ajab Gazab: इस कंपनी में सोने के लिए जाते हैं कर्मचारी, वजह जानकर दिल हो जाएगा खुश

नई दिल्ली। दुनिया के सभी लोग दफ्तर काम के लिए जाते हैं और पूरे दिन सिर्फ काम करते हैं। काम करते हुए वो इतना थक जाते हैं कि कई बार कर्मचारियों को नींद भी आने लगती है, लेकिन मजबूरी कि वो थोड़ी देर सो भी नहीं सकते, लेकिन ये बात हर ऑफिस में लागू नहीं होती। देश में एक ऐसी कंपनी है जो अपने कर्मचारियों को सोने की भी अनुमति देती है। कंपनी का कहना है कि जब हमारे कर्मचारी स्वस्थ होंगे तभी वो बेहतर काम कर सकेंगें। इससे उनकी प्रोडक्टिविटी भी बढ़ेगी। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते एक भारतीय कंपनी ने एक अहम फैसला लेते हुए ऐलान किया कि सभी कर्मचारी अब दफ्तर में आधे घंटे तक सो सकते हैं। वेकफिट सॉल्यूशन नाम की ये कंपनी एक भारतीय स्टार्टअप कंपनी है।

कंपनी ने अपने सभी कर्मचारियों को मेल के जरिए सूचित करते हुए कहा कि अब वो दफ्तर में ही आधे घंटे के लिए सो सकते हैं। कंपनी ने इसके लिए दोपहर दो बजे से ढाई बजे तक का समय तय किया है। दरअसल, स्टार्टअप कंपनी वेकफिट सॉल्यूशन सोने के ही प्रोडक्ट बनाती है। कर्मचारियों के लिए की गई उसकी ये पहल कंपनी के ब्रांड के साथ भी मैच करती है। इस कंपनी के सह-संस्थापक चैतन्य रामालिंगेगौड़ा के अनुसार, दोपहर में सोने से काम अच्छी तरह से होता है यानी उनका प्रदर्शन बेहतर होने के साथ प्रोडक्टिविटी भी अच्छी रहती है।

चैतन्य ने नासा की एक स्टडी और हावर्ड की स्टडी के बारे में बताते हुए कहा कि इसके अनुसार, काम के दौरान 26 मिनट की नींद लेने से प्रदर्शन बेहतर रहता है। कंपनी ने ट्विटर और फेसबुक पर भी अपने इस नए नियम की घोषणा करते हुए सोने के समय की नियमावली जारी कर दी है।

Exit mobile version