News Room Post

Encounter Between Security Forces And Terrorists In Bandipora : बंदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एलओसी पर पाकिस्तानी सेना रात भर करती रही फायरिंग, भारत ने दिया मुंह तोड़ जवाब

Encounter Between Security Forces And Terrorists In Bandipora : पहलगाम आतंकी हमले के बाद से आतंकियों के साथ यह चौथी मुठभेड़ है। वहीं भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी आज श्रीनगर दौरे पर जाने वाले हैं। सेना प्रमुख घाटी में तैनात वरिष्ठ सैन्य कमांडरों के अलावा सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों से मिलकर हालात की समीक्षा करेंगे।

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के बंदीपोरा के कुलनारे अजस क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। फिलहाल दोनों तरफ से रुक रुक कर गोलीबारी जारी है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से आतंकियों के साथ यह चौथी मुठभेड़ है। वहीं, पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज भी नहीं आ रहा है। एलओसी के पास पाकिस्तानी सेना की ओर से रात भर गोलीबारी होती रही। इस गोलीबारी का भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। फिलहाल इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। उधर, भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी आज श्रीनगर दौरे पर जाने वाले हैं।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>Bandipora, Jammu and Kashmir: A firing incident took place in Kulnare Ajas, Bandipora, between security forces and terrorists. A search operation has been extended to surrounding areas to locate and eliminate the terrorists involved <a href=”https://t.co/HGN17B068g”>pic.twitter.com/HGN17B068g</a></p>&mdash; IANS (@ians_india) <a href=”https://twitter.com/ians_india/status/1915598128356470799?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 25, 2025</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी घाटी में तैनात वरिष्ठ सैन्य कमांडरों के अलावा सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों से मिलकर हालात की समीक्षा करेंगे। पहलगाम, डोडा के अलावा सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सेना को हाईअलर्ट पर रखा गया है। भारतीय सुरक्षाबल पहलगाम हमले के आतंकियों को पकड़ने के लिए लगातार सर्च अभियान चला रहे हैं। इसी सर्च अभियान के दौरान बंदीपोरा में छिपे हुए आतंकियों ने सेना के जवानों पर फायरिंग कर दी। इसके जवाब में सेना ने भी गोलीबारी की। इससे पहले कल उधमपुर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर की हुआ था जिसमें एक जवान शहीद हो गया था। डूडू-बसंतगढ़ इलाके में यह गोलीबारी हुई थी।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>STORY | Encounter breaks out in Bandipora in J-K<br><br>READ: <a href=”https://t.co/id9VhvXcwF”>https://t.co/id9VhvXcwF</a><br><br>VIDEO: <a href=”https://twitter.com/hashtag/JammuAndKashmir?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#JammuAndKashmir</a><br><br>(Visuals deferred by unspecified time) <a href=”https://t.co/xSv2VxzAHq”>pic.twitter.com/xSv2VxzAHq</a></p>&mdash; Press Trust of India (@PTI_News) <a href=”https://twitter.com/PTI_News/status/1915597569344102473?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 25, 2025</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

वहीं बारामूला में बुधवार को कुछ आतंकी एलओसी पार कर भारत में घुसपैठ की कोशिश करते कर रहे थे। भारतीय सेना ने त्वरित एक्शन लेते हुए फायरिंग की। सेना की कार्रवाई में 2 घुसपैठिए आतंकी मारे गए थे। उसी दिन शाम को कुलगाम में स्थित तंगमर्ग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। बता दें कि पलहगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तल्खी बढ़ गई है। भारत द्वारा सिंधु नदी संधि पर रोक और पाकिस्तान के खिलाफ अन्य कई कड़े फैसले लेने के बाद से पड़ोसी मुल्क झल्लाया हुआ है।

 

 

Exit mobile version