नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 9 हथियारबंद नक्सली मारे गए है। पुलिस को नक्सलियों के पास से एसएलआर और .303 राइफल सहित हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद हुआ है। इस मुठभेड़ में कोई भी पुलिसकर्मी हताहत नहीं हुआ है, फिलहाल तलाशी अभियान जारी है। बस्तर के आईजी पी.सुंदरराज ने मुठभेड़ में 9 जवानों के मारे जाने की पुष्टि की है।
Police have killed 9 armed Naxalites in an ongoing encounter in Dantewada and Bijapur. A large cache of weapons, including SLRs and .303 rifles, was recovered. All personnel are safe, and the search operation continues. More details are awaited pic.twitter.com/xuzpfhNXHd
— IANS (@ians_india) September 3, 2024
दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि सुरक्षाबलों को पश्चिम बस्तर डिवीजन में लगभग 35 नक्सलियों के छिपे होने की सूचना मिली थी इसके बाद आज सुबह जब सर्च अभियान चलाया गया तो मुठभेड़ शुरू हो गई। दोनों पक्षों की ओर से गोलीबारी की गई जिसमें 9 नक्सली मारे गए हैं। अभी भी गोलीबारी रुक रुक कर जारी है। आपको बता दें कि इससे पहले 29 अगस्त को नारायणपुर-कांकेर बॉर्डर पर मुठभेड़ में पुलिस ने 3 नक्सलियों को मार गिराया था। गौरतलब है कि गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए हाल ही में कहा था कि मुझे विश्वास है कि 2026 तक हम देश से नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म कर देंगे।
Breaking News : नक्सलवाद के खिलाफ छत्तीसगढ़ सरकार की चौतरफा घेराबंदी का नतीजा, 9 नक्सली ढेर…कैंप को भी किया गया ध्वस्त @radhaaagrawal @bastaria_sanjay @Ravimiri1 @gyanendrat1 #BreakingNews #naxalfreebharat #Encounter #PoliceOperations #VistaarNews #Dantewada pic.twitter.com/mLHaDIaAOn
— Vistaar News (@VistaarNews) September 3, 2024
अमित शाह ने कहा था कि नक्सलवाद के खिलाफ अभियान अंतिम चरण में है। पिछले कुछ वर्षों के आंकड़ों को देखा जाए तो नक्सली हमलों में भी कमी आई है। महाराष्ट्र के एक जिले को छोड़कर कई राज्य जैसे बिहार, झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और मध्य प्रदेश साल 2019 से 2024 तक मोदी सरकार के द्वारा चलाए गए अभियान के कारण नक्सल से मुक्त हो गए हैं। गृहमंत्री ने बताया था कि छत्तीसगढ़ के 15 जिले जिनमें बीजापुर, धमतरी, बस्तर, दंतेवाड़ा, कांकेर, कोंडागांव, गरियाबंद, महासमुंद, नारायणपुर, राजनांदगांव, मोहल्ला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, खैरगढ़-छुईखदान-गंडई, सुकमा, कबीरधाम और मुंगेली नक्सल की समस्या से प्रभावित हैं और जल्द ही यहां से भी नक्सलियों का खात्मा कर दिया जाएगा।