News Room Post

UP News: यूपी में ऊर्जा विभाग विद्युत् सप्ताह के बीच निरीक्षण करने पहुंचे थे ऊर्जा मंत्री एके शर्मा, फोन लगाकर सुनी उपभोक्ता की शिकायत

a k sharma...

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में इस वक्त विभाग विद्युत सप्ताह मनाया जा रहा है ऐसे में बिजली मंत्री अरविंद कुमार शर्मा (AK Sharma) भी उपभोक्ता की शिकायतों का निवारण ठीक ढंग से हो रहा है या नहीं इसे जानने के लिए जगह-जगह निरीक्षण कर रहे हैं। बीते दिनों ही उनकी एक तस्वीर काफी वायरल हो रही थी जिसमें वो मोबाइल की लाइट में स्थिति का जायजा ले रहे थे। अब अरविंद कुमार शर्मा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो फोन लगाकर शिकायत और फिर हुए समाधान पर उपभोक्ता की बात सुनते हुए नजर आ रहे हैं। बिजली मंत्री अरविंद कुमार शर्मा और शिकायत करने वाले उपभोक्ता के बीच हुई बातचीत के दौरान महिला सरकार के काम से खुश सुनाई दे रही है। चलिए आपको भी दिखाते हैं बिजली मंत्री और उपभोक्ता के बीच बातचीत का वीडियो…

बता दें, इस वीडियो को खुद बिजली मंत्री अरविंद कुमार शर्मा (AK Sharma) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए मंत्री ने ट्वीट कर लिखा है, ‘उपभोक्ता के मन में ऐसी प्रसन्नता ही हमारा लक्ष्य है। आप भी कल के दिन ‘विद्युत समाधान सप्ताह’ का लाभ उठावें।’

यहां देखें Video-

इसके अलावा अरविंद कुमार शर्मा ने एक और ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘रात 8 बजे लखनऊ के एक विद्युत उपकेंद्र की मुलाक़ात ली। ‘विद्युत समाधान सप्ताह’ के कार्यों की समीक्षा की। लाभार्थी उपभोक्ता से उनके संतोष के बारे में जाना। समस्या हो तो कल कुछ समय उपकेंद्र पर देने के लिए दिनचर्या में ज़रूर रखें। सोमवार इसका अंतिम दिन है।’

आपको बता दें, उत्तर प्रदेश में 12 सितंबर से 19 सितंबर तक विद्युत उपभोक्ताओं के लिए सभी उपकेंद्रों पर ‘विद्युत समाधान सप्ताह’ आयोजित किया जा रहा है। आज सोमवार को इसका आखिरी दिन है। इस दौरान राज्य का कोई भी उपभोक्ता अपने स्थानीय उपकेंद्र पर जाकर अपनी इससे जुड़ी हर समस्या का समाधान करा सकता है। विद्युत विभाग के अफसरों को कड़ा निर्देश देते हुए ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने ‘विद्युत समाधान सप्ताह’ की शुरुआत कराई है।

Exit mobile version