News Room Post

ED Action: ईडी का कालेधन के कुबेर पर बड़ा एक्शन, झारखंड सरकार के मंत्रालय समेत देश के 24 ठिकानों पर मारी रेड

enforcement directorate

नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज एक बार फिर से ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। सूत्रों के हवालों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली, बिहार, झारखंड समेत 24 ठिकानों पर आज सुबह से ईडी का एक्शन जारी है। रांची में इंजीनियर वीरेंद्र राम के आवास पर छापेमारी की जा रही है। खबर ये भी है कि ईडी की एक टीम जमशेदपुर में छापेमारी कर रही है। सुबह 5 बजे ईडी की टीम वीरेंद्र राम के घर और अलग-अलग ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन को प्रारंभ किया। सूत्रों के मुताबिक इस छापेमारी में कुछ महत्वपूर्ण कागज और 500 करोड़ के निवेश के दस्तावेज भी मिले है। जिन्हें जब्त कर लिया गया है।

बता दें कि वीरेंद्र राम झारखंड में ग्रामीण विकास विभाग में इंजीनियर है। वीरेंद्र राम ऐसा इंजीनियर बताया जाता है जिसका राजनीति गलियारों में बड़े-बड़े नेताओं से कनेक्शन रहा है। इसी का फायदा उठाकर के भ्रष्टाचार के मामले को अंजाम देता था। गौरतलब है कि इससे पहले बीते दिन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी ईडी की टीम ने सूबे में कई कांग्रेसी नेताओं के घर छापा मारा था।

ईडी रेड पर कांग्रेस का सरकार पर हमला-

वहीं ईडी रेड पर कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, सबसे ज्यादा कांग्रेस के लोगों पर छापेमारी हुई है। लेकिन हम इस छापेमारी से डरने वाले नहीं है। भारतीय जनता पार्टी भारत जोड़ो यात्रा से बौखलाई हुई है। इसके बाद अडानी का मामला इतना तूल पकड़ लिया है। उससे भी घबरा गए। 24 से 26 फरवरी को रायपुर में कांग्रेस का अधिवेशन होने वाला है। ये हमें हतोसाहित करने और डराने के लिए लेकिन ये जानते नहीं है हम किस मिट्टी के बने है।

Exit mobile version