News Room Post

Sundar Lal Bahuguna: नहीं रहे चिपको आंदोलन के प्रणेता सुंदरलाल बहुगुणा, कोरोना से हारे जंग, पीएम मोदी ने जताया दुख

leader of Chipko Movement Sundarlal Bahuguna

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी की कहर जारी है। वहीं इस महामारी के चलते एक के बाद एक कई मशहूर हस्तियों को हमसे छीन रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार एक और मशहूर शख्सियत को कोरोना ने हम से छीन लिया है। चिपको आंदोलन के प्रणेता और और मशहूर पर्यावरणविद सुंदर लाल बहुगुणा (Chipko movement leader Sundarlal Bahuguna) का आज कोरोना से निधन हो गया है। वह 94 वर्ष के थे। बता दें कि सुंदर लाल बहुगुणा कोविड संक्रमित थे। ऋषिकेश एम्स में आज दोपहर करीब 12 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली।

पीएम मोदी ने जताया दुख

मशहूर पर्यावरणविद सुंदर लाल बहुगुणा के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शोक जताया है। अपने शोक संदेश में प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, “श्री सुंदरलाल बहुगुणा जी का निधन हमारे देश के लिए एक बड़ी क्षति है। उन्होंने प्रकृति के साथ सद्भाव में रहने के हमारे सदियों पुराने परंपरा को आगे बढ़ाया। उनकी सादगी और करुणा की भावना को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और कई प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।”

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (CM Tirath Singh Rawat) ने पर्यावरणविद सुंदर लाल बहुगुणा के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा,  चिपको आंदोलन के प्रणेता, विश्व में वृक्षमित्र के नाम से प्रसिद्ध महान पर्यावरणविद् पद्म विभूषण श्री सुंदरलाल बहुगुणा जी के निधन का अत्यंत पीड़ादायक समाचार मिला। यह खबर सुनकर मन बेहद व्यथित हैं। यह सिर्फ उत्तराखंड के लिए नहीं बल्कि संपूर्ण देश के लिए अपूरणीय क्षति है।

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सुंदरलाल बहुगुणा ने निधन पर दुख जताते हुए लिखा, प्रख्यात पर्यावरणविद श्री सुंदरलाल बहुगुणा जी का निधन समाज की अपूरणीय क्षति है। पर्यावरण संरक्षण हेतु आपके द्वारा किए गए प्रयास प्रेरणास्पद हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को आपने परम धाम में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें। ॐ शांति।

Exit mobile version