News Room Post

Mahua Moitra Cash For Query Case: पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने की आरोपी महुआ मोइत्रा के लिए आज का दिन अहम, एथिक्स कमेटी शुरू कर रही जांच, ये दो लोग सौंपेंगे सबूत

mahua moitra

नई दिल्ली। पैसा और गिफ्ट लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा घिरी हैं। इस मामले की जांच संसद की एथिक्स कमेटी कर रही है। महुआ मोइत्रा पर लगे संगीन आरोपों की जांच के मामले में आज अहम दिन है। एथिक्स कमेटी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से महुआ की शिकायत करने वाले बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और वकील जय अनंत देहाद्राई को तलब किया है। संसद की एथिक्स कमेटी के सामने निशिकांत दुबे और देहाद्राई को पेश होकर महुआ मोइत्रा पर लगाए गए आरोपों के बारे में सबूत देने होंगे। महुआ मोइत्रा पर पैसे और गिफ्ट लेकर सवाल पूछने का आरोप सबसे पहले सांसद के ही पूर्व मित्र और वकील जय अनंत देहाद्राई ने लगाए थे। देहाद्राई ने अपनी शिकायत सीबीआई को भेजी थी। देहाद्राई की सीबीआई से की गई शिकायत को ही बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने स्पीकर ओम बिरला को भेजी थी। जिसे उन्होंने जांच के लिए संसद की एथिक्स कमेटी को फॉरवर्ड किया था।

महुआ मोइत्रा पर बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी से गिफ्ट और पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप लगा है।

इस मामले में महुआ मोइत्रा पर आरोप है कि उन्होंने बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी से तमाम महंगे गिफ्ट लिए, विदेश दौरे उनके पैसों से किए और सबसे संगीन आरोप ये है कि टीएमसी सांसद ने अडानी ग्रुप के बारे में सवाल पूछने के लिए अपना संसद का यूजर अकाउंट और उसका पासवर्ड भी दर्शन हीरानंदानी को दे दिया था। दर्शन हीरानंदानी ने इस मामले में एक हलफनामा दिया है। जिसमें उन्होंने ये सारी बातें मानी हैं। इससे महुआ मोइत्रा की दिक्कतों में इजाफा हो सकता है। दर्शन हीरानंदानी दुबई में रहते हैं। ऐसे में निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया है कि संसद के लॉगइन आईडी और पासवर्ड विदेश से एक्सेस किया गया। इसकी जांच भी संचार मंत्रालय करा रहा है। अब सबकी नजर इस पर है कि आज निशिकांत दुबे और जय अनंत देहाद्राई संसद की एथिक्स कमेटी के सामने महुआ मोइत्रा के खिलाफ कौन से सबूत पेश करते हैं।

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने स्पीकर ओम बिरला से महुआ की शिकायत की थी।

वहीं, महुआ मोइत्रा ने सोशल मीडिया के जरिए इस मामले में अपना पक्ष रखा है। महुआ ने सभी आरोपों को गलत बताया है। उन्होंने सीबीआई को भी अपने आवास पर छापा मारने की चुनौती दी थी, लेकिन दर्शन हीरानंदानी की तरफ से आरोपों के पक्ष में हलफनामा दिए जाने के कारण महुआ मोइत्रा का केस फिलहाल कमजोर दिख रहा है। वहीं, उनकी पार्टी टीएमसी ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। टीएमसी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने बीते दिनों सिर्फ इतना कहा था कि एथिक्स कमेटी की जांच रिपोर्ट के बाद पार्टी महुआ मोइत्रा के मामले में अपनी राय देगी।

Exit mobile version