News Room Post

Video: तालिबानी आतंक के कहर से मुक्त होकर वतन वापस आए लोगों ने एयरपोर्ट पर लगाए ‘भारत माता की जय’ के नारे

talibani jamnagar Kabul

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना का एक सी-17 ग्लोबमास्टर विमान काबुल से भारत के राजदूत रणेंद्र टंडन और दूतावास के बाकी स्टाफ को लेकर स्वदेश लौट आया है। विमान पहले गुजरात के जामनगर स्थित एयरफोर्स स्टेशन पर उतरा। लंच के बाद सभी लोगों को इसी विमान से गाजियाबाद और वहां से सड़क के रास्ते दिल्ली लाया जाएगा। इससे पहले सोमवार को भी भारत ने एयरफोर्स का विमान काबुल भेजा था और वहां से कई भारतीयों को लाया गया था। इसी बीच अफगानिस्तान से भारत लौटे लोगों में खुशी का माहौल है। दरअसल जब गुजरात के जामनगर (Jamnagar) में भारतीय वायुसेना का विमान पहुंचा तो अफगानिस्तान से सुरक्षित लौटे भारतीयों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाए। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि तालिबानी आतंक के कहर से मुक्त होकर वतन वापस आए लोगों खुशी जता रहे है। वहीं सोशल मीडिया पर लोग मोदी सरकार द्वारा भारतीय लोगों को वतन पर जमकर तारीफ कर रहे है। अमन नाम के एक यूजर ने लिखा, मोदी है तभी भारतीयों की सुरक्षित घरवापसी सम्भव है। इसी को कहते हैं 56इंच के सीने की कूटनीतिक मज़बूत सरकार जो असम्भव को संभव बनाये उसी को मोदी कहते हैं उदाहरण के तौरपर ये फैक्ट हैं- धारा 370 को हटाना, रामन्दिर का निर्माण, तीन तलाक़ कानून लद्दाख को अपना स्टेटस मिलना आदि।


बता दें कि इन यात्रियों में भारतीय दूतावास के कर्मचारी और अफगानिस्तान में कई परियोजनाओं में कार्यरत अन्य पेशेवर शामिल हैं। गुजरात सरकार के राज्य मंत्री धर्मेंद्रसिंह जडेजा, जामनगर के मेयर, जामनगर के जिला कलेक्टर और अन्य अधिकारियों ने यात्रियों को गर्मजोशी से बधाई दी।

Exit mobile version