News Room Post

Hira Ba Passes Away: मां हीराबा के निधन के बाद भी कर्तव्यपथ पर पीएम मोदी, पश्चिम बंगाल के कार्यक्रमों में वर्चुअल तरीके से आज लेंगे हिस्सा

Heeraben Modi...

कोलकाता। पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का 100 साल की उम्र में आज निधन हो गया। मोदी के परिवार पर दुख का साया छा गया है। इसके बावजूद पीएम मोदी अपने कर्तव्यपथ पर चल रहे हैं। मोदी को आज पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुंचना था। उनको गंगा काउंसिल की बैठक के अलावा 7800 करोड़ के कई प्रोजेक्ट के लोकार्पण और शिलान्यास के कार्यक्रमों में हिस्सा लेना था। मां हीराबा के निधन के बाद भी मोदी इन सभी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पीएमओ की तरफ से बताया गया है कि मोदी वर्चुअल तरीके से सभी कार्यक्रम करेंगे।

पश्चिम बंगाल में मोदी को गंगा नदी की अविरलता और उसे साफ रखने की बैठक में हिस्सा लेना है। इस बैठक में पश्चिम बंगाल, यूपी, उत्तराखंड, बिहार और झारखंड के सीएम भी मौजूद रहने वाले हैं। इसके अलावा मोदी जोका से तारातला तक मेट्रो का भी उद्घाटन करेंगे। मोदी हावड़ा रेलवे स्टेशन से न्यू जलपाईगुड़ी तक वंदे भारत ट्रेन को भी वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके अलावा कई इलाकों में रेलवे पटरी दोहरीकरण की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण का काम भी मोदी को करना है। मां हीराबा के अंतिम संस्कार के बाद मोदी इन सभी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

मोदी की मां हीराबा को बुधवार की दोपहर तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद अहमदाबाद के एक हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया था। उनकी तबीयत कल तक काफी ठीक हो गई थी, लेकिन आज सुबह अचानक हीराबा की तबीयत बिगड़ गई और उनका निधन हो गया। हीराबा को सांस लेने में दिक्कत और कफ की शिकायत थी। इस साल जून में ही हीराबा का 100वां जन्मदिन था। मोदी तब अपनी मां से मिलने गए थे। उन्होंने उनके पैर पखारे थे और काफी देर तक साथ रहे थे। बुधवार को भी हीराबा का हालचाल लेने मोदी अहमदाबाद गए थे। फिर दिल्ली लौटकर वो अपने काम में जुट गए थे।

Exit mobile version