News Room Post

Mahua Moitra : अडानी के हमाम में तो सब नंगे हैं.. महुआ मोइत्रा ने जानिए क्यों अरबपति कारोबारी पर साधा निशाना ?

Mahua Moitra : जानकारी के लिए आपको बता दें कि जनवरी 2023 में हाइफा पोर्ट का काम अडानी ग्रुप के हवाले कर दिया गया था। इस कार्यक्रम में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी शामिल होने आए हुए थे। इस कार्यक्रम से इजरायल सरकार ने कुछ और भारतीय कंपनियों के इजरायल में निवेश करने की उम्मीद लगाई थी। भारत से इजरायल निकट भविष्य में अक्षय ऊर्जा, जैसे सोलर एनर्जी निवेश की उम्मीद भी कर रहा है।

नई दिल्ली। इजरायल के पूर्व राजदूत माल्का ने हाल ही में अडानी ग्रुप के स्वामित्व वाली हाइफा पोर्ट कंपनी को ज्वाइन किया है। इसपर टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने कुछ ऐसा कि वो चर्चाओं में आ गयी। उन्होंने अडानी और पीएम मोदी को निशाना बनाते हुए रोन माल्का की एक्सक्यूटिव चैयरमेन के तौर पर हाइफा पोर्ट कंपनी में जॉइनिंग को लेकर सवाल खड़े किए। महुआ ने कहा, ‘इजरायल में अडानी समूह को कारोबारी डील हासिल करवाने में माल्का ने सहायता प्रदान की थी। इसके आलावा महुआ ने आरोप लगाते हुए यहाँ तक कहा कि इजरायल के पूर्व राजदूत के द्वारा इजरायली फिल्म निर्माता नाड़व लैपिड की आलोचना भी की थी, जिनके द्वारा विवेक अग्निहोत्री की बहुचर्चित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर कमेंट किया था।

ये सब बताते हुए महुआ मोइत्रा ने एक ट्वीट करके लिखा, भारत में इजरायल के पूर्व राजदूत रहे माल्का को अडानी की कंपनी हाइफा पोर्ट का चैयरमेन बनाया गया है। इस आदमी ने पूर्व में चिल्ला चिल्ला कर यह साबित करने का प्रयास किया था कि कैसे इजरायल में अडानी समूह की डील साफ़ सुथरी थी। इन्होने ही बॉलीवुड की हिंदुत्व प्रोपोगेंडा पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स की आलोचना करने वाले इजरायली फिल्म मेकर नाड़व लैपिड की निंदा की थी। लेकिन अडानी के हमाम में तो सारे नंगे हैं।’

जानकारी के लिए आपको बता दें कि जनवरी 2023 में हाइफा पोर्ट का काम अडानी ग्रुप के हवाले कर दिया गया था। इस कार्यक्रम में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी शामिल होने आए हुए थे। इस कार्यक्रम से इजरायल सरकार ने कुछ और भारतीय कंपनियों के इजरायल में निवेश करने की उम्मीद लगाई थी। भारत से इजरायल निकट भविष्य में अक्षय ऊर्जा, जैसे सोलर एनर्जी निवेश की उम्मीद भी कर रहा है।

Exit mobile version