News Room Post

Minister Sanjay Nishad Clarified On Speculations : यूपी में सब ठीक, विपक्ष के पास आरोप-प्रत्यारोप के अलावा कुछ बचा नहीं, अटकलों पर योगी के मंत्री संजय निषाद ने दी सफाई

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार में अंतर्कलह को लेकर कई तरह की खबरों का बाजार गर्म है। मुख्यमंत्री योगी द्वारा आज बुलाई गई बैठक में दोनों उपमुख्यमंत्रियों के शामिल ना होने के कारण चर्चाओं को और हवा मिल गई। वहीं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से एक पोस्ट डाल दी जिसमें उन्होंने लिखा सरकार से बड़ा संगठन। इसके बाद विपक्ष को मुद्दा मिल गया और सरकार में भितरखाने मतभेद की बात अखिलेश यादव ने कही। अब योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए कहा है कि यूपी सरकार में सब ठीक है। संजय निषाद ने कहा कि विपक्ष के पास आरोप और प्रत्यारोप के अलावा कुछ बचा नहीं है इसीलिए अनर्गल बातों को हवा दी जा रही है।

योगी द्वारा बुलाई गई आज की बैठक के बारे में बताते हुए संजय निषाद ने कहा कि उपचुनाव के लिए बैठक बुलाई गई थी। मुख्यमंत्री योगी हमारे मार्गदर्शक हैं और ऐसे में उनका दिशा निर्देश अनिवार्य है। बैठक में चर्चा हुई कि जिस तरह से आजमगढ़ और रामपुर जीता था उसी तरह से दसों सीट जीतेंगे। उन्होंने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद की पोस्ट को लेकर कहा कि ये आने वाली पीढ़ी को बताना ही पड़ेगा कि सरकार क्या है, संविधान क्या है। सरकार को पार्टी चलाती है और पार्टी को पदाधिकारी और कार्यकर्ता बनाते हैं, बिना संगठन के सत्ता मिल ही नहीं सकती इसलिए उनकी पोस्ट के विशेष मायने नहीं निकालने चाहिए।

इससे पहले योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने भी बैठक के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए बताया था कि बैठक में प्रदेश में बाढ़ की स्थिति और विकास परियोजनाओं पर चर्चा की गई है। इसके अतिरिक्त प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी रणनीति बनाई गई है। हम सभी 10 सीटों पर चुनाव जीतेंगे।

Exit mobile version