News Room Post

Sameer Wankhede: महंगी इम्पोर्टेड घड़ी, कारें, आय से अधिक संपत्ति, आर्यन खान ड्रग्स केस में समीर वानखेड़े पर FIR में बड़े खुलासे

aryan khan and sameer wankhede

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स से जुड़े आरोपों में क्रूज से गिरफ्तार करने वाले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों में बड़े खुलासे हो रहे हैं। इस समय आर्यन खान ड्रग्स केस में रिश्वत मांगने को लेकर सीबीआई ने समीर वानखेड़े पर FIR दर्ज की है जिसके चलते वो मुश्किलों में घिरे हुए हैं। अब इस केस में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। NCB के पूर्व अधिकारी वानखेड़े पर आरोप हैं कि उन्होंने अपने परिवार के साथ कई विदेश यात्राएं की थीं।

इसके साथ ही उनपर आय से अधिक संपत्ति को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। सीबीआई की रिपोर्ट से ये खुलासा हुआ है। आर्यन खान केस मामले में रिश्वत मांगने को लेकर सीबीआई ने समीर वानखेड़े के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। बता दें, कि आरोपों और FIR के मुताबिक कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर समीर वानखेड़े ने 25 करोड़ रुपए की रिश्वत की मांग रखी थी। जब पैसे नहीं दिए गए तो शाहरुख़ के बेटे आर्यन खान को झूठे ड्रग्स केस में फंसाने की धमकी दी गई थी।

गौर करने वाली बात ये है कि समीर वानखेड़े पर ये आरोप कोई आज ही नहीं लगे हैं, बल्कि आर्यन खान की गिरफ्तारी के फ़ौरन बाद ही समीर के ऊपर गंभीर आरोप लगने शुरू हो गए थे। इसकी रिपोर्ट में कहा गया था कि आर्यन खान और उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट के नाम आखिरी समय में जोड़े गए, जबकि कुछ अन्य संदिग्धों के हटा दिए गए थे। रिपोर्ट में कहा गया कि क्रूज पर छापे के दौरान एक संदिग्ध के पास से रोलिंग पेपर मिला था लेकिन उसके नाम को न तो शामिल किया गया था और उसे जाने भी दिया गया था।

Exit mobile version