News Room Post

गुजरात : कैमिकल फैक्ट्री में हुआ भीषण विस्फोट, 5 की मौत, 40 झुलसे

नई दिल्ली। गुजरात में एक भीषण औद्योगिक दुर्घटना देखने को मिली। जिसमें जान-माल का काफी नुकसान हुआ है। इस फैक्ट्री का नाम यशस्वी रसायन प्राइवेट लिमिटेड है। राज्य के भड़ूच स्थित दाहेज इंडस्ट्रियल एस्टेट में ये कैमिकल फैक्ट्री है जहां भीषण विस्फोट हुआ है।

इस हादसे में आग से झुलस कर 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि 32 घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर 10 दमकल की गाड़ियां पहुंच चुकी हैं और आसपास के गांवों को खाली कराया जा रहा है। चूंकि यह कैमिकल जहरीली आग है इसलिए इससे लोगों को समस्या हो सकती है। मौजूदा स्थल पर आग और धुएं का बड़ा गुबार देखा जा सकता है।

खबरों के मुताबिक एक एग्रो-केमिकल कंपनी के बॉयलर में ये भीषण आग लगने से विस्फोट हुआ। जिसमें लगभग 35-40 श्रमिकों के जलने और घायल होने की खबर मिल रही है। घायल हुए लोगों को भरूच अस्पताल में ले जाया गया है और आग पर काबू पाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम जिले में एलजी पॉलीमर्स इंडिया के एक प्लांट में कैमिकल गैस के लीक होने से 200 लोग घायल हुए थे जबकि 11 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 1 हजार से ज्यादा लोग गैस रिसाव से परेशान हुए थे।

Exit mobile version