News Room Post

Ludhiana Blast: लुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट की खबर, 2 लोगों की मौत, कई घायल

Ludhiana blast

नई दिल्ली। पंजाब (Punjab) के लुधियाना से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल गुरुवार को लुधियाना के कोर्ट कांप्लेक्स (Ludhiana district court complex) में एक धमाका हुआ है। बताया जा रहा है कि धमाका तीसरी मंजिल पर हुआ है। इस ब्लास्ट से शौचालय की छत और दीवारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इसके बाद वहां हडकंप मच गया। सूत्रों के अनुसार इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे है। वहीं घायलों को अस्पताल पहुंचा गया है।

फिलहाल धमाका किस चीज से किया गया है इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आ पाई है। बताया जा रहा है कि धमाका इतनी तेज था कि पूरी बिल्डिंग ही हिल गई। वहीं घटना की खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

वहीं इस हादसे पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का बयान सामने आया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ”मैं मौके का जायज़ा लेने के लिए लुधियाना जा रहा हूं, जैसे-जैसे चुनाव पास आ रहा है कुछ देश विरोधी ताकतों द्वारा ऐसी घिनौनी हरकतें की जा रही हैं। इसे लेकर सरकार सचेत है, लोगों को भी सचेत रहना चाहिए। बेअदबी की कोशिश की गई सफल नहीं हुए,अब ब्लास्ट किया गया।”

बता दें कि बीते कई दिनों से पंजाब में लगातार बड़ी घटनाएं हो रही है। कुछ दिनों पहले गुरदासपुर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास ड्रोन नजर आया था जिसके बाद जवानों की फायरिंग की और वह पाकिस्तान की सीमा में वापस लौट गया था। इसके अलावा श्री दरबार साहेब में बेअदबी की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई थी जिसमें दोनों व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।

Exit mobile version