News Room Post

Ghaziabad: बुजुर्ग से मारपीट के मामले में ट्विटर के बाद अब फेसबुक सवालों के घेरे में, फैक्ट चेक नहीं करने का आरोप

Ghaziabad

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) के लोनी बॉर्डर इलाके में मुस्लिम बुजुर्ग अब्दुल से मारपीट मामले में ट्विटर के साथ अब फेसबुक भी सवालों में घेरे में आ गया है। दरअसल समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता उम्मेद पहलवान उर्फ इदरिस पर दर्ज हुए मुकदमे में फेसबुक पर भी तथ्यों को चेक नहीं करने का जिक्र है, जिसकी जांच शुरू हो गई है। आपको बता दें कि हाल ही में बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। जिसमें दावा किया गया कि कुछ युवकों ने एक मुस्लिम बुजुर्ग की जबरन पिटाई की और उससे जबरदस्ती जय श्री राम के नारे भी लगवाए।

बुजुर्ग से मारपीट के मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, Twitter इंडिया के एमडी को भेजा लीगल नोटिस

बता दें कि इससे पहले बुजुर्ग से मारपीट और अभद्रता के मामले में गाजियाबाद पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी को लीगल नोटिस भेजा है। साथ ही उन्हें थाना लोनी बार्डर में 7दिन में बयान दर्ज करने को कहा गया है।

गाजियाबाद पुलिस द्वारा जारी नोटिस में लिखा गया है कि, ट्विटर कम्यूनिकेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेज तथा ट्विटर INC के विरुद्ध थाना लोनी बोर्डर जनपद गाजियाबाद में धारा 153, 153 ए, 295 ए, 505, 120 बी, 34 के तहत एफआईआर दर्ज की गई।

Exit mobile version