News Room Post

Twitter: फेसबुक, व्हाट्सए समेत कई सोशल मीडिया कंपनियों ने दी सरकार को जानकारी, ट्विटर अब भी अड़ा

नई दिल्ली। एक तरफ जहां भारत सरकार (Indian Govt) के नए डिजिटल नियमों को लेकर सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म्स में भले ही असंतोष दिख रहा हो, लेकिन अब इस मामले एक और नया मोड़ आया है। दरअसल सोशल मीडिया कंपनियों में से अधिकतर ने मुख्य अनुपालन अधिकारी, नोडल संपर्क अधिकारी और शिकायत अधिकारी की जानकारी इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय को दे दी हैं। वहीं दूसरी ओर ट्विटर ने अभी तक नई सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 को लेकर मंत्रालय को अनुपालन की डिटेल्स नहीं दी है। शुक्रवार को सूत्रों ने इसकी जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि कू (KOO), शेयरचैट (Sharechat), टेलीग्राम (Telegram), लिंक्डइन (LinkedIn), गूगल (Google), फेसबुक (Facebook), व्हाट्सएप (WhatsApp) आदि ने नए नियमों के मुताबिक मंत्रालय के साथ जानकारियां साझा की हैं।

लेकिन सरकारी सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि ट्विटर ने अभी तक सरकार को कोई जानकारी नहीं दी है। बता दें कि नए नियमों को लेकर ट्विटर और भारत सरकार के बीच घमासान थमने का नाम नहीं ले रही है।

Exit mobile version