News Room Post

वायरल: संबित पात्रा की बेटी ने मुस्लिम युवक संग भाग रचाई शादी? जानें सच

Fact Check: इन खबरों के बीच सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय संबित पात्रा की बेटी ने मुस्लिम युवक संग भागकर शादी रचाई है।

Sambit patra

नई दिल्ली। एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Govt) ने आखिरकार अपने वादे पर खरे उतरते हुए लव जिहाद (Love jihad) पर हथौड़ा चला दिया। मुख्यमंत्री योगी की अध्यक्षता में हुई यूपी कैबिनेट की बैठक में शादी के लिए अवैध धर्मांतरण रोधी कानून के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। जिसके बाद शनिवार को यूपी में लव जिहाद की घटनाओं को रोकने के लिए बनाये गये कानून को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मंजूरी मिल गई है। इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर ‘लव जिहाद’ (Love Jihad) के बारे में भ्रामक और फर्जी खबरों का प्रवाह थमने का नाम नहीं ले रहा है।

इन खबरों के बीच सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय संबित पात्रा की बेटी ने मुस्लिम युवक संग भागकर शादी रचाई है। वायरल स्क्रीनशॉट में लिखा है कि,’ भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा की बेटी ने रचाया जिहाद, मुस्लिम युवक संग फरार।’

जानिए क्या है सच्चाई

वहीं जब इस वायरल पोस्ट की जांच पड़ताल की तो ये दावा फर्जी निकला। दरअसल भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा की बेटी के मुस्लिम युवक के साथ भाग जाने की बात बिल्कुल गलत निकली है क्योंकि उनकी शादी ही नहीं हुई है। और न ही इस तरह की कोई खबर प्रसारित की गई है। जिससे साफ हो जाता है कि ये दावा एकदम फर्जी है। बता दें कि पहला मौका नहींं जब लव जिहाद को लेकर इस तरह की फेक न्यूज चलाई गई हो। इससे पहले भी लव जिहाद को लेकर कई भ्रामक न्यूज आती रही है।

बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में संबित पात्रा ने भाजपा के टिकट पर ओडिशा के पुरी से चुनाव लड़ा था। गौरतलब है कि देशभर में इस समय ‘लव जिहाद’ का मुद्दा गरमाया हुआ है।

Exit mobile version