News Room Post

Fact Check: माउथवॉश से कुल्ला करने पर नहीं होगा कोरोना, दावा फर्जी

mouth wash

नई दिल्ली। वैसे तो सोशल मीडिया (Social Media) पर कई तस्वीरें, वीडियो और पोस्ट वायरल होती रहती हैं लेकिन हाल ही में एक ऐसी पोस्ट वायरल (Viral Post) हो रही है, जिसमें दावा किया गया था कि माउथवॉश (Mouthwash) से कोरोनावायरस (Coronavirus) मर जाता है और इससे इस घातक वायरस से बचा भी जा सकता है। जिसके बाद न्यूजरूम पोस्ट ने इस मामले की पड़ताल की जिसमें पाया कि इस पोस्ट में किया गया दावा फर्जी है। एक्सपर्ट्स की मानें तो माउथवॉश से केवल कुछ समय के लिए मुंह की कैविटी के वायरस खत्म होते हैं, कोरोनावायरस जैसा घातक वायरस इससे नहीं खत्म होता। इसलिए ये दावा गलत है।

यहां देखें वायरल पोस्ट

दरअसल, फेसबुक यूजर Kaye Ross ने एक माउथवॉश की तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा, ”माउथवॉश से कोरोनावायरस को मारा जा सकता है, यह कोविड 19 से बचाव करता है।”

class=”fb-post” data-href=”https://www.facebook.com/KJR21/posts/10216159686437909″ data-show-text=”true” data-width=””>

How much you wanna bet this is be the cure for the Coronavirus disease (COVID-19)?

All I ask is to make sure I get the credit for coming up with this magical cure all ??‍♂️✌?

Posted by Kaye Ross on Thursday, 12 March 2020

न्यूजरूम पोस्ट ने गूगल में इसके बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की जिसमें हमे एक रिपोर्ट मिली, ये रिपोर्ट जर्नल्स ऑफ इन्फेक्शियस डिजीजेज में छपी है। इसके मुताबिक माउथवॉश से कुल्ला करने से मुंह में SARS-COV-2 virus को इनएक्टिव किया जा सकता है, जिससे इस इन्फेक्शन को फैलने से रोकने में मदद मिलती है। हालांकि, इस रिपोर्ट में यह भी साफ तौर से लिखा गया है कि माउथवॉश सॉल्यूशन से SARS-COV-2 वायरस खत्म हो सकता है इसका कोई टेस्ट नहीं किया गया है। डब्ल्यूएचओ ने भी कभी ऐसा नहीं बताया कि किसी माउथवॉश से कोरोनावायरस से बचा जा सकता है। तो ये दावा पूरी तरह से गलत है।

यह पोस्ट ”Kaye Ross” नाम की एक यूजर ने फेसबुक पर शेयर की। हमने इस यूजर की प्रोफाइल की भी पड़ताल की जिसमें पाया गया कि यूजर अमेरिका के कैलिफोर्निया से है। जिसके बाद इस पड़ताल में पाया गया कि माउथवॉश से कोरोनावायरस को खत्म किया जा सकता है या कोरोनावायरस से बचा जा सकता है, ऐसा दावा करने वाली ये पोस्ट फर्जी है।

Exit mobile version