News Room Post

ट्विटर पर पीएम मोदी के विमान की फेक तस्वीर का वायरल चेक, कांग्रेस नेता की शर्मनाक करतूत आई सामने

ट्विटर पर जीतू पटवारी ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'रेल बिक गई, चाय का क्या? अरे भाई! पीएम साहब चाय वाली पृष्ठभूमि से आते हैं तो क्या हुआ, हम जब उन्हें ज्यादा सुविधाएं देंगे, तभी तो वो भारत को विश्वगुरु बनाएंगे। प्रधानमंत्री के विमान के अंदर के दर्शन।'

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी का एक झूठा सबके सामने बेनकाब हुआ है। दरअसल  कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी ही तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जोड़ दिया। लेकिन उनका ये दावा फर्जी साबित हुआ है।

ट्विटर पर जीतू पटवारी ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘रेल बिक गई, चाय का क्या? अरे भाई! पीएम साहब चाय वाली पृष्ठभूमि से आते हैं तो क्या हुआ, हम जब उन्हें ज्यादा सुविधाएं देंगे, तभी तो वो भारत को विश्वगुरु बनाएंगे। प्रधानमंत्री के विमान के अंदर के दर्शन।’

तस्वीर में साफ दिख रहा है कि विमान के अंदर शानदार सोफे, टेबल, टीवी सहित कई महंगी वस्तुएं दिख रही हैं। पटवारी ने दावा किया कि ये तस्वीरें प्रधानमंत्री मोदी के विमान की हैं।

लेकिन पत्र सूचना कार्यालय के द्वारा किए गए फैक्ट चैक में यह दावा फर्जी निकला। दरअसल, जीतू पटवारी ने जिस 787 जेट की तस्वीर शेयर की, वो एक निजी जेट है जिसे दुनिया का पहला ‘787 ड्रीम जेट’ बताया गया है जिसका प्रबंधन सितम्बर 2016 से ही डियर जेट नामक कम्पनी करती आ रही है। इस एयरक्राफ्ट का डिजाइन फ़्रांस के मशहूर इंटीरियर डिजाइनर जैक्स प्लेरेजियन ने किया है।

Exit mobile version