News Room Post

Maharashtra: कोरोना संकट के बीच फड़णवीस ने CM ठाकरे को लिखी चिट्ठी, लगाया BMC पर बड़ा आरोप

नई दिल्ली। भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने अपना कहर बरपाया हुआ है। एक तरफ जहां देश में कोरोना की दूसरी लहर से महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच सियासत भी जोर पकड़ती जा रही है। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कोरोना को लेकर बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

पूर्व सीएम ने आरोप लगाया है कि शिवसेना शासित नगर निकाय कोरोना से हुई मौत के मामलों को कम करके बता रहा है और मुंबई में संक्रमण की दर से भी छेड़छाड़ कर रहा है। इस मामले को लेकर देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Udhhav Thackeray) को एक चिट्ठी लिखी है। फडणवीस ने इस चिट्ठी को अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर की है।

उन्होंने इस चिट्ठी के जरिए बताया कि BMC ने फरवरी से अप्रैल के बीच 683 कोविड-19 मरीजों की मौत के मामलों को ‘अन्य कारणों से हुई मौत’ की ‘संदिग्ध श्रेणी’ में रखा। इतना ही नहीं उन्होंने दावा किया कि यह इस अवधि के दौरान हुई कुल 1,773 मौतों का 39.4 प्रतिशत है। फडणवीस ने अपने पत्र में लिखा है कि इसी अवधि के दौरान राज्य के बाकी हिस्सों में कम से कम 15,958 लोगों की मौत हुई, जिसमें से 199 यानि 0.7 प्रतिशत मौतों को ‘अन्य कारणों से हुई मौत’ बताया गया है। ऐसे में बीएमसी की आंकड़ों से की गई छेड़छाड़ दिखाई देती है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु के मुख्यमंत्रियों से बात कर कोविड 19 प्रबंधन की जानकारी ली। प्रधानमंत्री मोदी ने तीनों राज्यों को केंद्र सरकार से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से राज्य में इलाज के संसाधनों, ऑक्सीजन, आईसीयू बेडों आदि के बारे में जानकारी ली।

Exit mobile version