News Room Post

Nashik: त्र्यंबकेश्वर मंदिर में जबरन घुसने वाले मुस्लिम युवकों की खैर नहीं, फडणवीस ने दिए SIT जांच के आदेश

Trimbakeshwar Temple: खबरों के अनुसार सिक्योरिटी गार्ड के इंकार के बाद इन युवकों ने मंदिर की दीवार फांदकर जबरन घुस गए। वहीं इस घटना के सामने आने के बाद महाराष्ट्र पुलिस एक्शन में आ गई है। पुलिस ने इस विवाद में 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस मंदिर परिसर और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

Trimbakeshwar Temple

नई दिल्ली। महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां नासिक के प्रसिद्ध त्र्यंबकेश्वर मंदिर में जबरन कुछ मुस्लिम युवक घुस गए। 10 से 12  मुस्लिम युवक मंदिर के अंदर घुस गए। बताया जा रहा है कि सिक्योरिटी गार्ड के मना करने के बाद भी ये युवक मंदिर के अंदर घुसते चले गए। इतना ही नहीं इन मुस्लिम युवकों ने मंदिर में हरी चादर भी चढ़ाई। इसके बाद अब त्र्यंबकेश्वर मंदिर में बवाल मच गया। वहीं त्र्यंबकेश्वर मंदिर में जबरन घुसने वाले मुस्लिम युवकों की अब खैर नहीं है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और राज्य के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मामले में बड़ा एक्शन लिया है। देवेंद्र फडणवीस ने मामले में एसआईटी जांच के आदेश दे दिए है। बता दें कि त्र्यंबकेश्वर मंदिर में माहौल को बिगाड़ने की इन युवकों ने कोशिश की है। इतना ही नहीं मंदिर में घुसने के बाद बाकयदा इन मुस्लिम युवकों ने वीडियो भी बनाया।

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को वायरल भी किया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ मुस्लिम युवक सिर पर हरी चादर लेकर घुसने का प्रयास करते है। साथ में मौजूद एक शख्स वीडियो बना रहा था।  ये वीडियो 13 मई का बताया जा रहा है। बता दें कि भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक त्र्यंबकेश्वर भी है। खबरों के अनुसार सिक्योरिटी गार्ड के इंकार के बाद इन युवकों ने मंदिर की दीवार फांदकर जबरन घुस गए। वहीं इस घटना के सामने आने के बाद महाराष्ट्र पुलिस एक्शन में आ गई है।

पुलिस ने इस विवाद में 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस मंदिर परिसर और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। उधर त्र्यंबकेश्वर मंदिर विवाद को लेकर संत समाज और हिंदू संगठनों का गुस्सा देखने को मिल रहा है। हिंदू संगठनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Exit mobile version