News Room Post

पाकिस्तान की तरक्की दिखाने के लिए इमरान खान ने भारत की चमचमाती तस्वीरें चुरा ली लेकिन खुल गई पोल और हो गई फजीहत

Imran Khan government

नई दिल्ली। पाकिस्तान को नया रूप देने के वादा करके सत्ता की कुर्सी पर बैठे इमरान खान की फजीहतों का दौर शुरू हो चुका है। हालांकि सरकार में आने के बाद से ही इमरान खान लगातार अपने ही देश में लोगों के निशाने पर आने लगे थे। ऐसे में अब इमरान खान सरकार पाकिस्तान का विकास दिखाने के चक्कर में भारत की तस्वीरों को अपना बताकर सामने रख रही है। जिसको लेकर विपक्ष द्वारा उसे फजीहत झेलनी पड़ रही है। बता दें कि खुद के देश में विकास की तस्वीरों को ना पाने वाली पाकिस्तान सरकार भारत की तस्वीरों को अपना बता रही है। दरअसल तीन साल में सरकार की परफॉर्मेंस का जिक्र करते हुए इमरान सरकार ने कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं। इसको लेकर बताया गया कि उनकी सरकार ने काफी उपलब्धियां हासिल कर ली हैं। इन तस्वीरों के जरिए पाक सरकार ने अपने देश की उन्नति दिखाने की कोशिश की है।

हालांकि ऐसा करने के चक्कर में इमरान सरकार बुरी तरह फंस गई और अब उसकी फजीहत हो रही है। बता दें कि, पाकिस्तान मुस्लिम लीग की नेता और सांसद मरियम औरंगजेब ने इमरान सरकार की पोल खोलते हुए इन तस्वीरों का सच बताया है। इसके अलावा उन्होंने पाक सरकार पर भारत की तस्वीरें चुराने का आरोप भी लगाया है। बता दें कि, कुछ दिन पहले सरकार के तीन साल पूरे होने पर कई ब्रोशर्स प्रकाशित की गई थीं। इनमें सरकार की उपलब्धियों को बताया गया था। इमरान सरकार की कोशिश थी कि कोरोना महामारी और आर्थिक तंगहाली जैसे मुश्किल घड़ी में भी सरकारी योजनाओं के फायदे को दिखाया जा सके।

लेकिन तस्वीरों के इस्तेमाल को लेकर अब उसकी बुरी तरह फजीहत हो रही है। इन तस्वीरों को लेकर मरियम ने एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि, जब कुछ काम किया ही नहीं किया गया तो तस्वीरें क्या दिखाई जातीं और इसीलिए भारतीय पोर्टल से तस्वीरें चुरी ली गईं। मरियम ने लिखा है, इमरान साहिब ने तीन साल के दौरान अपने प्रदर्शन को दिखाने के लिए भारतीय वेबसाइट की तस्वीरों का इस्तेमाल किया है। इमरान खान सरकार की “परफॉरमेंस” की रिपोर्ट की तस्वीरें http://imagesbazaar.com से देखी जा सकती हैं।

मरियम ने इमरान खान द्वारा गलत तस्वीरों को शेयर करने पर कहा कि, ‘इससे साबित होता है कि अगर देश में रोजगार दिया जाता, कोई नई योजनाएं लागू होती, लोगों को कोई राहत मिली तो उसकी तस्वीरें होती, उसका सबूत होता। इसलिए आज हम भारतीय पोर्टल से तस्वीरें चुराकर फर्जी विकास और संपन्नता दिखा रहे हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि अब इमरान आगे आएंगे और माफी मांगने या शर्मिंदा होने के बजाय इस फर्जीवाड़े पर भी कुछ न कुछ बोलेंगे। मरियम ने इमरान सरकार के पोस्टर और भारतीय पोर्टल से मिलीं तस्वीरें भी साथ में शेयर की हैं।

Exit mobile version