News Room Post

परिवार के दो सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव होने पर त्रिपुरा CM ने खुद को किया क्वारनटीन

नई दिल्ली। परिवार में दो सदस्यों को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने एहतियात के तौर पर खुद को क्वारनटीन कर लिया है। हालांकि उनका कोरोना टेस्ट हुआ है जिसकी रिपोर्ट कल आएगी। खुद के क्वारनटीन होने की जानकारी उन्होंने एक ट्वीट से दी।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मेरे परिवार के दो लोगों का टेस्ट पॉजिटिव आया है, जबकि अन्य सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव है। मैंने भी अपना कोरोना टेस्ट कराया है, जिसके रिपोर्ट का इंतजार है। मैं होम क्वारनटीन का पालन कर रहा हूं और सभी आवश्यक एहतियाती सावधानी रख रहा हूं। अपने परिवार के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।’

इससे अलावा पश्चिम बंगाल में माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य मोहम्मद सलीम कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने सोमवार को स्वयं ही इसकी जानकारी दी और कहा कि इसके “बहुत हल्के लक्षण” हैं। रायगंज क्षेत्र के 63 वर्षीय पूर्व सांसद को यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उनमें इसके मामूली लक्षण हैं. सलीम ने कहा कि अपने डॉक्टर की सलाह पर वह एक अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। उन्होंने कहा कि इस निर्णय का मकसद अपने दोस्तों, परिवार और पड़ोसियों को संक्रमण के खतरे से बचाना है।

Exit mobile version