News Room Post

Delhi: अपोलो अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, डॉक्टर-नर्स पर किया जानलेवा हमला

apollo hopsital

नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। साथ ही मरने वालों के आंकड़े भी बढ़ते जा रहे हैं। इन सबके बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिल्ली के अपोलो अस्पताल (Apollo Hospital) में मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा किया।

दरअसल, मंगलवार को अस्पताल में एक मरीज की मौत हो गई। जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। उन्होंने ना सिर्फ हंगामा किया बल्कि उन्होंने डॉक्टरों और नर्सेस के ऊपर जानलेवा हमला भी किया। ये हमला इतना खतरनाक था कि अस्पताल के फर्श पर खून ही खून बिखर गया था। इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

ये है पूरा मामला

सोमवार रात को अपोलो अस्पताल में 62 साल की एक महिला को इलाज के लिए लाया गया था। लेकिन उन्हें आईसीयू में बेड ही नहीं मिला। वो सारी रात इमरजेंसी में ही इंतजार करती रहीं। समय पर इलाज न मिल पाने पर सुबह उनकी मौत हो गई। जिसके बाद उनके परिजन नाराज हो गए। इसके बाद उन्होंने अस्पताल के स्टाफ पर हमला कर दिया।

अपोलो अस्पताल ने हमले की पुष्टि की है। अस्पताल का कहना है कि सुबह 9 बजे के आसपास मौत के बाद परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। परिजनों ने मेडिकल स्टाफ पर हमला भी किया। हमले में जूनियर स्टाफ घायल हो गया है। नर्स भी घायल हुई हैं। साथ ही अस्पताल का कहना है कि ऐसे बर्ताव से दुख पहुंचा हैं।

वहीं, इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि अभी तक इस मामले में अस्पताल की तरफ से या मृतक मरीज के परिजनों की तरफ से शिकायत नहीं मिली है। पुलिस ने बताया कि 62 साल की महिला मरीज की मौत के बाद सुबह परिजनों ने हंगामा किया था, लेकिन अभी तक इसकी शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

यहां देखें वायरल वीडियो

Exit mobile version