News Room Post

अमरोहा में सड़क हादसे में बाल-बाल बचीं किसान नेता पूनम पंडित, कार को टक्कर मारने वाला ट्रक ड्राइवर फरार

Farmer leader Poonam Pandit: तभी रात नेशनल हाईवे पर गलत दिशा से जा रहे ट्रक ने पूनम पंडित की कार को टक्कर मारने की कोशिश की लेकिन पूनम पंडित के कार के चालक की सूझबूझ से हादसा टल गया।

punam

किसान नेता और निशानेबाज पूनम पंडित गुरुवार की रात नेशनल हाईवे पर हादसे से बाल-बाल बचीं। पूनम का अमरोहा (Amroha) के थाना गजरौला क्षेत्र में हादसे का शिकार होते हुए बचीं। आरोप है कि उन्हें जान बूझ कर टक्कर मारी गई। वहीं घटना के बाद से ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। वहीं पूनम पंडित ने थाने में मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। बताया जा रहा है घटना से पहले वो भोजपुर में संपन्न हुई किसानों की पंचायत में शामिल होने गई थी।

तभी रात नेशनल हाईवे पर गलत दिशा से जा रहे ट्रक ने पूनम पंडित की कार को टक्कर मारने की कोशिश की लेकिन पूनम पंडित के कार के चालक की सूझबूझ से हादसा टल गया। किसान नेता पूनम पंडित का कहना है कि मुरादाबाद जनपद के भोजपुर में गुरुवार को किसान पंचायत थी जिसमें शामिल होकर वो अपने रिश्तेदार के साथ वापस लौट रही थीं। जब उनकी गाड़ी नेशनल हाईवे 9 पर स्थित गांव ओसीता जगदेव पुर के पास मोहम्दाबाद में पहुंची तो एक ट्रक चालक ने जानबूझकर उनकी गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश की लेकिन गनीमत ये रही कि सामने से अचानक एक ट्रक आ गया और दोनों के बीच भिड़ंत हो गयी।

घटना में पूनम पंडित की कार हादसा का शिकार होते-होते बची। बता दें, पहले किसान पंचायत के साथ पूनम पंडित का वाद-विवाद हो चुका है। मंच से जबरन उठाने का प्रयास किए जाने के मामले पर पूनम पंडित ने एक महिला का अपमान करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद पूनम के आरोपों को सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटेकर ने गलत बताया था लेकिन बाद में राकेश टिकैत ने मामले को संभाल लिया था।

Exit mobile version