News Room Post

Farmers Protest: गाजीपुर बॉर्डर पर हलचल तेज! राकेश टिकैत की मौजूदगी में हटाए जा रहे हैं टेंट

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में चल रही किसान आन्दोलन को लेकर सुनवाई के बीच दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर हलचल देखने को मिल रही है। गुरुवार दोपहर के बाद अचानक गाजीपुर बॉर्डर जहां पर किसान सर्विस लेन में मीडिया सेंटर और लंगर के लिए टेंट लगाया था। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की मौजूदगी में उसे हटाया जा रहा है। राकेश टिकैत ने कहा कि रास्ता हमने नहीं रोका था हमें तो दिल्ली जाना है। दरअसल गाजियाबाद से दिल्ली की तरफ जाने वाली सड़क के सर्विस लेन वाले हिस्से को खोला जाएगा जिस पर मीडिया सेंटर बनाया गया था। इसी सड़क पर लंगर भी लगते थे।

सर्विस रोड खाली कर रहे हैं किसान!

खबरों की मानें तो किसान अब सिर्फ ऊपर फ्लाईओवर के ऊपरी हिस्से पर बैठे रहेंगे। यहां आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बार-बार किसान संगठनों को रोड ब्लॉक करने को लेकर फटकार लगाई जा रही थी। जिसका परिणाम ही माना जा रहा है कि अब सर्विस रोड को खाली किया जा रहा है।

हमने तो दिल्ली जाना है-राकेश टिकैत 

जिस वक्त टेंट हटाये जा रहे थे राकेश टिकैत भी वहां पर मौजूद थे। किसान नेता राकेश टिकैत ने गुरुवार को कहा कि ‘हमने कहां रास्ता रोक रखा है, पुलिस ने रास्ता रखा है, हम पूरा रास्ता खोलेंगे, दिल्ली जाएंगे, हमने तो दिल्ली जाना है।’

Exit mobile version