News Room Post

Jammu & Kashmir: फारुक अब्दुल्ला ने फिर दी पाकिस्तान से बात करने की सलाह तो भड़क गये केंद्रीय मंत्री, कहा-‘उन्हें पाकिस्तान इतना…’

prahlad joshi

नई दिल्ली। सोमवार कश्मीर में आतंकियों ने सुरक्षाबलों के वाहन पर योजनाबद्ध तरीके से हमला कर दिया। इस हमले में दो जवान शहीद हो गए जबकि करीब 12 जवान घायल हो गए। इस घटना के बाद हमेशा की तरफ जम्मू-कश्मीर के नेता फारुक अब्दुल्ला ने भारत को पाकिस्तान से बात करने की सलाह दे डाली। फारुक अब्दुल्ला के इस सलाह पर केंद्रीय मंत्री भड़क गये और उन्होंने फारुक अब्दुल्ला को ही एक सलाह दे दी। दरअसल फारुक अब्दुल्ला के पाकिस्तान से बात करने वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि वे कई बार कह चुके हैं कि भारत को पाकिस्तान से बात करनी चाहिए। अगर उन्हें पाकिस्तान से इतना ही प्यार है तो उन्हें वहीं जाकर बस जाना चाहिए।”

आपको बता दें कि श्रीनगर में हुए आतंकी हमले के बाद फारुक अब्दुल्ला ने कहा था कि भारत सरकार को पाकिस्तान से बात शुरू कर कश्मीर में शांति की बहाली करनी चाहिए। फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि भारत और पाकिस्तान दोनों को अहम छोड़कर बातचीत के लिए आगे आना चाहिए। इतना ही नहीं, बिना पीएम मोदी का नाम लिए इशारों-इशारों में हमला करते हुए फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि भारत को एक निडर प्रधानमंत्री की जरूरत है जो सभी को साथ लेकर चल सके- चाहे वह हिंदू, मुस्लिम, सिख या ईसाई जो भी हो।

इसी पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने फारुक को करारा जवाब दिया है। प्रह्लाद जोशी ने कहा कि “फारूक अब्दुल्ला कई बार कह चुके हैं कि भारत को पाकिस्तान से बात करनी चाहिए। अगर उन्हें पाकिस्तान इतना पसंद है तो उन्हें वहीं बसना चाहिए।” इतना ही नहीं, फारुक की पीएम मोदी पर इशारों-इशारों में की गई टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि देश को 35 साल बाद एक बेहद मजबूर प्रधानमंत्री मिला है। 2014, 19 और अब 24 में भी फिर वही आने वाले हैं। पाकिस्तान से बातचीत को लेकर वे बहुत बार कह चुके हैं अगर उन्हें पाक से इतना लगाव है तो वहीं जाकर बस जाएं।

दरअसल आतंकवादियों ने सोमवार की शाम को श्रीनगर में सुरक्षाबलों के एक वाहन पर हमला कर दिया था। इस हमले में दो जवानों की मौत की खबर सामने आई थी जबकि 12 अन्य घायल हो गए थे। घायल जवानों को सेना के अस्पताल ले जाया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

Exit mobile version