News Room Post

J-K: PM के साथ मीटिंग से पहले ही गुपकार गठबंधन में पड़ी फूट, फारुख अब्दुल्ला ने महबूबा के बयान से झाड़ा पल्ला और कहा हम अपने वतन के साथ

farooq and mehbooba

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के लिए आज काफी अहम दिन है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अगुवाई में गुरुवार को अहम बैठक होने जा रही है, जिसमें जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक भविष्य पर मंथन किया जा सकता है। पीएम मोदी की पहल पर हो रही इस बातचीत में जम्मू-कश्मीर के 4 पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत 14 नेता शामिल हो रहे हैं। ये बैठक गुरुवार दोपहर 3 बजे पीएम आवास पर होगी। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कश्मीरी नेताओं की बैठक से पहले गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम आवास पहुंच कर एजेंडा तय किया।  वहीं पीएम मोदी के साथ होने वाली इस बैठक से पहले गुपकार गठबंधन में फूट पड़ती दिख रही है।

दरअसल पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती द्वारा दिए गए पाकिस्तान से बातचीत के बयान पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने किनारा कर लिया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो उनका एजेंडा है, हम अलग-अलग पार्टी हैं ऐसे में ये उनकी बात है। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी द्वारा बुलाई गई इस बैठक का स्वागत किया है। साथ ही फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि वो अपने वतन की बात करते हैं और मैं पाकिस्तान वगैरह की बात नहीं करता।

जानिए क्या कहा था महबूबा मुफ्ती 

दरअसल मीडिया से बात करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि, सरकार दोहा में तालिबान से बातचीत कर रही है। अगर जम्मू-कश्मीर में अमन लाना है तो उन्हें जम्मू-कश्मीर में बातचीत करनी चाहिए और मुद्दों के समाधान के लिए पाकिस्तान के साथ भी बातचीत करनी चाहिए।

नेशनल पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष भीम सिंह ने पीएम मोदी के साथ होने वाली बैठक से पहले कहा कि, मुझे आमंत्रित किया गया है। मान्यताप्राप्त पार्टियां को बुलाया गया है। लोगों के हक, इंसाफ, एकता, भाईचारा, भारत से मजबूती के बारे में बोलना है। चुनाव, लोकतंत्र, मानवाधिकार का सवाल है।

Exit mobile version