News Room Post

अमित शाह के कश्मीर दौरे के बीच फारुख अब्दुल्ला ने उगला जहर, कहा- ‘भारत के टुकड़े होने से कोई नहीं रोक सकता है’

Amit shah and faruq abdullah

नई दिल्ली। कई मौकों पर भारत को लेकर जहर उगलने वाले नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारुख अब्दुल्ला ने एक बार फिर से जम्मू-कश्मीर को लेकर देश के खिलाफ जहर उगला है। उन्होंने ऐसा बहुत कुछ कहा है, जिसे लेकर सहज ही आपत्ति जताई जा सकती है, लेकिन हमें यह भी ख्याल रखना होगा कि वे बहुधा समसामयिक मसलों पर विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोरने की फितरत रखते हैं। इस बीच उन्होंने जम्मू-कश्मीर, धारा 370, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर दौरा व आतंकवादी समेत कई मसलों पर अपनी राय रखी है जिस पर आपका एतराज लाजिमी रहेगा। आइए, हम आपको फारुख अब्दुल्ला द्वारा दिए गए इन सभी मसलों पर उनके बयान से रूबरू कराएं चलते हैं।

जब अमित शाह पर साधा निशाना… !  

अमित शाह के दौरे को लेकर जिस तरह उन्होंने विवादित बयान दे दिया है, उसके बारे में जानते हैं। उन्होंने अपने बयान से एक बार फिर खुद को सवालिया कठघरे में खड़ा कर दिया है। दरअसल, फारुख अब्दुल्ला ने मीडिया से मुखातिब होने के क्रम में कहा कि अमित शाह मुझसे मिलना चाहते थे। उन्होंने मुझसे इसके लिए समय भी मांगा, लेकिन मैंने उनसे मिलने के लिए मना कर दिया। मुझे उनसे मिलने में कोई दिलचस्पी नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि मैं इससे पहले भी स्पष्ट कर चुका है कि अब केंद्र सरकार के किसी भी नुमाइंदे से वार्ता होगी तो वो जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को निरस्त किए जाने के संदर्भ में ही होगी। वहीं, शाह के कश्मीर दौरे को ध्यान में रखते हुए उनका यह बयान खासा सुर्खियों में है।

मुसलमानों पर भी दिया बयान

मुस्लिमों के बहाने अपनी सियासी रोटियां सेंकने वाले फारुख अब्दुल्ला ने धारा 370 को मुसलमानों से जोड़ते हुए कहा कि केंद्र सरकार को इस बात का ध्यान रखना होगा कि जम्मू-कश्मीर में हिंदू ही नहीं, बल्कि मुस्लिम भी रहते हैं। उन्होंने कहा कि आतंकियों ने महज हिंदुओं को ही नहीं, बल्कि मुसलानों को भी अपनी गोलियों का शिकार बनाया है।

बता दें कि उनका यह बयान अभी हाल ही में कश्मीर में गैर-मुस्लिमों पर हो रहे आतंकी हमले के संदर्भ में आया है। इससे पहले भी कश्मीर में इस तरह के बातें कही जाती रही है कि वहां मुस्लिमों को भी आतंकवादी अपनी गोलियों का शिकार बना चुके हैं।

भारत के टुकड़े होने की कही बात

इतना ही नहीं, फारुख अब्दुल्ला विवादित बयान देने के बाद यही नहीं रूके। उन्होंने इसके आगे जो कहा है, उसे पढ़ने के बाद शायद आप उतने हैरान नहीं होंगे, बल्कि आप यह कहना मुनासिब समझेंगे कि यह तो उनकी  फितरत में शुरू से ही शुमार रहा है। फारुख अब्दुल्ला ने यहां तक कह दिया कि अगर केंद्र सरकार की यही शैली रही तो भारत के एक और टुकड़े होने से उसे कोई नहीं रोक सकता है।

इससे साफ जाहिर होता है कि फारुख अपने इस बयान से सामाजिक समरसता को ठेस पहुंचाते समय समाज में विभाजन पैदा करना चाहते हैं, जिसकी जितनी मुखालफत की जाए, उतनी कम है।

UP चुनाव को लेकर CM योगी पर हमला

इसके अलावा उन्होंने आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम योगी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत का पताका फहराने के लिए बीजेपी नफरत की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि  बीजेपी सियासी फायदा उठाने के लिए हिंदू-मुसलामान के बीच नफरत पैदा कर रही है।

वहीं, धारा 370 को लेकर उन्होंने कहा कि कश्मीर में सामाजिक समरसता को बरकरार रखने के लिए इसका क्रियान्वित होना अनिवार्य है। हालांकि, यह कोई पहली मर्तबा नहीं है कि जब उन्होंने इन मसलों पर जहर उगला हो, बल्कि इससे पहले भी वे इन मसलों पर जहर उगल चुके हैं।

Exit mobile version