News Room Post

Rajya Sabha Election: राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस को फिर सताने लगा डर, विधायकों को छुपाने की हो रही तैयारी की खुली पोल

sonia rahul

नई दिल्ली। देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस एक बार फिर अपनी पुरानी रणनीति पर वापस आ गई है। दरअसल, राज्यसभा चुनावों में क्रॉस वोटिंग से बचने के लिए कांग्रेस विधायकों को छुपाने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस को राज्यसभा चुनावों में क्रॉस वोटिंग की संभावना है ऐसे में उसने इस खतरे को भांपते हुए छत्तीसगढ़ में एक रिसॉर्ट को बुक किया है। बता दें, हरियाणा और राजस्थान दोनों ही राज्यों में बीजेपी ने निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन देकर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ाने में लगी है। ऐसे में ने भई राज्यसभा की बाजी जीतने के लिए अपने पुराने पैतरे पर दांव लगाया है।

कांग्रेस ने बुक किए कमरे

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस अपने हरियाणा के विधायकों को इस रिसॉर्ट में छुपाकर रखेगी, ताकि भारतीय जनता पार्टी विधायकों को किसी तरह का प्रलोभन देकर अपने पाले में न ला पाए। सूत्रों की तरफ से ये भी जानकारी मिली है कि कांग्रेस ने रिसॉर्ट में विधायकों को रखने के लिए एक दिन पहले से ही कमरों की बुकिंग करा ली है। हालांकि विधायकों को यहां कब लाया जाएगा इसे लेकर किसी तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है एक या दो दिन में विधायकों को यहां लाया जा सकता है।

गौरतलब है कि पार्टी (कांग्रेस) ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी अजय माकन को हरियाणा से उम्मीदवार के तौर पर चुना है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई पार्टी के इस फैसले को लेकर पहले ही अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं।

वहीं, एक अन्य उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा की उम्मीदवारी भी कांग्रेस पार्टी के लिए दीवार बनकर खड़ी है। इन्हीं सभी कारणों को देखते हुए कांग्रेस एक बार फिर उसी रणनीति पर उतर आई है, जिसका प्रयोग उसने 2017 में गोवा चुनावों में और 2018 में हुए मध्यप्रदेश चुनावों में किया था।

Exit mobile version