News Room Post

Delhi: GST काउंसिल की बैठक में दिल्ली,पंंजाब के वित्त मंत्री और निर्मला सीतारमण के बीच हुई जोरदार बहस, जानिए क्या है वजह?

नई दिल्ली। GST को PMLA के अधीन लाने को लेकर GST काउंसिल की बैठक में दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बीच जोरदार बहस की खबर सामने आई है। इसके साथ ही यहां पर पंजाब के वित्त मंत्री की भी केंद्रीय गृहमंत्री के साथ जोरदार बहस हुई। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस समय देश के सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ केंद्रीय वित्त मंत्री की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की 50 वीं बैठक चल रही है।


इस मीटिंग में पंजाब और दिल्ली अपना अलग राग अलाप रहे हैं। दोनों आम आदमी पार्टी की सरकार वाले राज्य पीएमएलए को जीएसटी के अधीन लाने के फैसले का विरोध कर रहे हैं। इसी मुद्दे को लेकर केंद्र और राज्य के गृहमंत्रियों के बीच जोरदार बहस छिड़ी हुई है। बता दें कि दिल्ली सरकार एक लंबे समय से पीएमएलए को जीएसटी के अधीन लाए जाने का विरोध कर रही है।

गौर करने वाली बात ये है कि बीते कुछ समय में ही आतिशी ने अपने सियासी करियर में खूब तरक्की की है। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि हाल ही में दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी को वित्त, राजस्व और योजना विभाग के अतिरिक्त विभाग दिए गए हैं। उपराज्यपाल वीके सक्सेना की मंजूरी के बाद इन्हें आतिशी को दिया गया है। उनसे पहले इन तीनों विभागों की जिम्मेदारी कैलाश गहलोत के हाथों में थी।

Exit mobile version