News Room Post

Maharashtra: मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर लगी भयंकर आग, तेल टैंकर बनी आग का गोला, 4 की मौत, 3 घायल

नई दिल्ली। महाराष्ट्र से दुखद खबर सामने आई है। दरअसल, मुंबई पुणे एक्सप्रेस वे पर तेल टैंकर में आग लग गई। हादसे की भयावह त्रासदी का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि इस  दुर्भाग्यपूर्ण हादसे का शिकार होने के बाद चार लोगों की मौत हो गई, तो वहीं तीन घायल हो गए। फिलहाल घायलों को पास के नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे की भयावहता अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि पूरे एक्सप्रेस वे में ही आग लग गई। जिसके बाद सभी वाहनों का परिचालन एक्सप्रेस वे पर से बंद कर दिया गया है। एक साइड का ट्रैफिक बंद कर दिया गया है और दूसरी तरफ से वाहनों को निकाला जा रहा है। स्थिति की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को भेज दिया गया है।

कैसे और क्यों लगी आग?

दरअसल, जिस टैंकर में आग लगी है, उसमें ज्वलनशील केमिकल था, लेकिन किसी कारणवश वो कैमिलक जमीन पर गिर पड़ा, जिसके बाद भयावह आग लग गई और यह आग ब्रिज तक पहुंच गई। घटना को लेकर सामने आई तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि हादसे का शिकार हुई एक महिला सड़क पर मदद की गुहार लगाती हुई नजर आती है, लेकिन कोई भी उसकी मदद करने की जहमत नहीं उठाता है। यह आग खंडाला घाट के पास लगी है। हालांकि, मौके पर सुरक्षाकर्मियों को भेजने के बाद अब बताया जा रहा है कि स्थिति नियंत्रण में है। इसके अलावा इस दुखद घटना पर देवेंद्र फडणवीस का  ट्वीट भी सामने आया है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है?

क्या बोले देवेंद्र फडणवीस

इस घटना पर देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर कहा कि मुंबई-पुणे हाईवे पर एक दुर्घटना में 4 लोगों की मौत की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। इस घटना में 3 लोग घायल हो गए और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें जल्द राहत मिले।

पढ़िए ड्राइवर की आपबीती 

वहीं, इस घटना पर ड्राइवर ने भी अपनी बात आपबीती बताई है। ड्राइवर के मुताबिक, रफ्तार तेज होने की वजह से उसका गाड़ी पर से नियंत्रण खत्म हो गया था, जिसकी वजह से उसकी गाड़ी में रखे केमिकल नीचे जमीन पर बिखर गए और यह दुखद घटना हो गई। फिलहाल, स्थिति स्थिर है। लेकिन, जिस तरह से कुछ लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उसे लेकर लोगों में अफसोस है।

Exit mobile version