News Room Post

Parliament: सीतारमण कल पेश करेंगी बजट, नौकरीपेशा और बुजुर्गों को वित्त मंत्री दे सकती हैं ये राहत

Nirmala Sitharaman

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल संसद में देश का आम बजट पेश करेंगी। ये बजट साल 2021-22 के लिए होगा। कोरोना काल की वजह से संसद में पेश होने वाले बजट पर सबकी निगाह लगी है। खासतौर पर नौकरीपेशा वर्ग की नजरें बजट प्रस्ताव पर टिकी हैं। इसकी वजह इनकम टैक्स है। अभी इनकम टैक्स के तहत नौकरीपेशा वर्ग को 2.5 लाख रुपए की आय तक टैक्स की छूट मिलती है। माना जा रहा है कि वित्त मंत्री इस छूट को बढ़ाने का एलान कर सकती हैं। साल 2014 में तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इनकम टैक्स छूट की सीमा को बढ़ाकर 2.5 लाख किया था। बुजुर्गों के लिए ये सीमा 3 लाख की गई थी। नौकरीपेशा और बुजुर्गों को उम्मीद है कि इस बार सीमा को 3 लाख किया जा सकता है। ऐसे में बुजुर्गों के लिए टैक्स छूट की सीमा भी 3.5 लाख होने का अनुमान है।

इसके अलावा नौकरी करने वालों और पेंशनरों को ये उम्मीद भी है कि वित्त मंत्री स्टैंडर्ड डिडक्शन की सीमा में भी बढ़ोतरी कर सकती हैं। फिलहाल स्टैंडर्ड डिडक्शन की सीमा 40000 रुपए है। इसे अगर 10000 रुपए और बढ़ाया जाता है, तो नौकरीपेशा और पेंशनर के लिए काफी राहत की बात होगी। बता दें कि स्टैंडर्ड डिडक्शन को कुल आय से घटा दिया जाता है। जिसके बाद टैक्स का स्लैब देखा जाता है। खास बात ये कि स्टैंडर्ड डिडक्शन का फायदा सिर्फ नौकरीपेशा और पेंशनर को ही मिलता है। अन्य वर्गों, जैसे कारोबारियों को ये छूट नहीं दी जाती है।

अगले महीने से 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव भी हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि कृषि कानूनों की वजह से नाराज किसानों को साधने की कोशिश भी इस बार बजट में की जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक किसानों को मिलने वाली सम्मान निधि में बढ़ोतरी की उम्मीद है। इसके अलावा कोरोना को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा के क्षेत्र में भी बजट की बढ़ोतरी हो सकती है। गरीबों के अलावा सभी आम लोगों को कम किस्त पर आयुष्मान भारत योजना के तहत हर साल 5 लाख तक की कैशलेस चिकित्सा सुविधा का एलान भी वित्त मंत्री कर सकती हैं।

Exit mobile version