नई दिल्ली।केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज बीजेपी सांसदों के साथ अहम बैठक करने वाली हैं। बैठक में बजट को लेकर वित्त मंत्री सांसदों को अहम बातों की जानकारी देने वाली है। उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक में लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों के सदस्य शामिल हो सकते हैं। बैठक आज सुबह होने वाली है। पार्टी ने बजट प्रचार के लिए अलग-अलग मंत्रियों की टीमें भी बना ली है। टीम का निर्धारण भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया है।
बड़े नेताओं को दिया गया प्रचार-प्रसार का काम
रिपोर्ट्स की माने तो जेपी नड्डा ने कल ही अपने समूह से बजट प्रचार की अहम बैठक कर ली थी। समूह में अर्जुन मुंडा, अश्विनी वैष्णव,अनुराग ठाकुर, प्रह्लाद जोशी,पीयूष गोयल, गजेंद्र सिंह शेखावत,किशन रेड्डी और वीरेंद्रर सिंह खटीक शामिल रहे। जबकि दूसरे समूह में पशुपति पारस, स्मृति ईरानी और पुरुषोत्तम रूपाला रहे। इन सभी मंत्रियों को बजट के प्रचार-प्रसार का काम किया गया है जिसे वो प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए करने वाले हैं
बजट में किए गए महत्वपूर्ण ऐलान
गौरतलब है कि 1 फरवरी को वित्त मंत्री ने बजट 2023-24 पेश किया था, जिसमें कई चीजे महंगी तो कई चीजे सस्ती हो गई थी। ये बजट अगले साल आम चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी सरकार का आखिरी बजट था और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का पांचवां बजट था। बजट में आम आमदनी का ख्याल रखते हुए 7 लाख तक की इनकम पर टैक्स की छूट दी गई। बजट भाषण में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बजट में मध्य एवं लघु उद्योग राहत देने की दिशा में बड़े कदम उठाए गए हैं। इसके अलावा पूंजी निवेश के क्षेत्र में भी कई बड़े कदम उठाए गए हैं। साथ ही आर्थिक मोर्चे पर कई ऐसे कदम उठाए गए हैं, जिससे की निवेशक निवेश करने के प्रति उत्साहित हों।