News Room Post

दिल्ली मेट्रो में नियम तोड़ रहे 144 दोषी यात्रियों से वसूला गया जुर्माना

metro2

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की सेवा शनिवार से सभी यात्रियों के लिए शुरू हो गई, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी में लगातार कोरोना के मामले (Corona Cases) बढ़ते जा रहे हैं, इसके बावजूद मेट्रो में सफर करने वाले यात्री नियमों की धज्जियां उड़ाते (Passengers Flout the Rules) हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे 144 दोषी यात्रियों से जुर्माना वसूला (144 Guilty Passengers were Fined) गया।

मेट्रो चरणबद्ध तरीके से शुरू होने के बाद शनिवार को सभी लाइनों पर फ्लाइंग स्क्वैड के जरिये जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत मेट्रो के अंदर ये देखा गया है कि यात्रियों द्वारा मेट्रो में नियमों का पालन किया जा रहा है या नहीं। हालांकि फ्लाइंग स्क्वाड के जरिये दिल्ली मेट्रो में नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए 114 यात्रियों को पकड़ा। वहीं इन सभी यात्रियों से जुर्माना भी वसूला गया।

इसके अलावा बड़ी संख्या में ऐसे लोगों की फोटोज भी सोशल मीडिया पर आ रही हैं, जो मेट्रो के अंदर मास्क नहीं पहन रहे या फिर स्टेशन के अंदर दूरी बनाकर नहीं चल रहे। ऐसी तमाम शिकायतों पर एक्शन लेने के लिए अब डीएमआरसी ने शनिवार से सभी लाइनों पर फ्लाइंग स्क्वॉड तैनात करने का फैसला किया है।

गौरतलब है कि शनिवार से दिल्ली में मेट्रो एक बार फिर अपने पुराने समय की तरह चालू कर दी गई है, लेकिन अब कोरोना वायरस की वजह से मेट्रो प्रशासन ने नियमों में कई तरह के बदलाव किए हैं।

Exit mobile version