News Room Post

Punjab: पंजाब में AAP की बढ़ी मुश्किलें, महिला नेता की शिकायत पर 3 नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज, किया ये कारनामा

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अक्सर किसी ना किसी वजह से विवादों में घिरे रहते है। इस बार पंजाब में आम आदमी पार्टी के नेताओं के बीच चल रहा आपसी झंगड़ा थाने तक जा पहुंचा है। इसके बाद अब आप नेता मुश्किलों में फंसते दिखाई दे रहे है। दरअसल राज्य में आम आदमी पार्टी के नेताओं को महिला नेता के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर कलरफुल सेक्सुअल रिमार्क्स यानि अभद्र टिप्पणी करना महंगा पड़ता दिखाई दे रहा है। कपूरथला की महिला नेता ने 3 आप नेताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में जालंधर के थाना डिवीजन-5 की पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। हैरान करने वाली बात ये है कि आरोपी लगाने वाली महिला नेता खुद आम आदमी पार्टी से ही है।

खबर है कि महिला नेता की शिकायत पर जालंधर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत तीनों आप नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है। शिकायतकर्ता महिला ने जिन तीन आप नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है उनमें यशपाल आजाद, परमिंदर सिंह और कुंवर इकबाल के नाम शामिल है। आप की महिला नेता व्हाट्सएप पर तीनों नेताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं महिला नेता ने शिकायत में ये बताया है कि कुंवर इक़बाल ने उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी भी देता है।

फिलहाल जालंधर पुलिस ने महिला नेता की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 354 A, 294, 506, 507, 509, 120B के तहत शिकायत दर्ज कर ली है। हालांकि मामले में अभी पुलिस ने किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की है।

Exit mobile version