News Room Post

Lucknow: सरेआम सड़क पर कैब ड्राइवर की पिटाई करने वाली युवती पर दर्ज हुई FIR, जानें क्या है पूरा मामला

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कृष्णानगर के अवध चौराहे पर एक युवती के हाइवोल्टेज ड्रामे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवती सरेआम सड़क पर एक युवक को पीटते नजर आ रही है। गौरतलब है कि इस वीडियो के वायरल होने पर सोशल मीडिया पर लोग इस लड़की की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। ऐसे में अब जानकारी मिली है कि इस लड़की पर उस शख्स की तरफ से पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है। इस संबंध में ADCP सेंट्रल लखनऊ ने जानकारी दी है कि ट्विटर और सोशल मीडिया के जरिए एक युवती और युवक का वीडियो वायरल हुआ। जिसमें युवक ने एक युवती के खिलाफ तहरीर दी है। उस तहरीर के आधार पर युवती के ख़िलाफ़ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज़ किया गया है। बता दें कि इससे जुड़ा जो वीडियो सामने आया उसमें दिखाई दे रहा है कि कथित तौर पर कार से टकराने के बाद महिला ने कैब ड्राइवर की पिटाई कर रही है।

इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके बाद ट्विटर पर #ArrestLucknowGirl ट्रेंड होने लगा। वहीं कुछ ट्विटर यूजर्स का कहना है कि इस युवती का ये रोज का काम है। गौरतलब है कि इससे पहले वीडियो को लेकर जानकारी सामने आई थी कि, यह घटना शनिवार रात की है, जहां रेड सिग्नल होने पर कैब ड्राइवर चौराहे पर रूका। इसी दौरान पीछे से आई युवती ने कार चलाने के तरीके पर नाराजगी जताते हुए कैब ड्राइवर को पीटना शुरू कर दिया। युवती की ओर से कथित रूप से कार द्वारा युवती को ठोकर मारने की बात कही जा रही है। इसी बात से नाराज होकर ही उसने कैब ड्राइवर की जमकर धुनाई कर दी।

हालांकि वीडियो में दिखाई दे रहा है कि इस दौरान वहां मौजूद लोग जब ड्राइवर को बचाने के लिए आगे आए तो लड़की ने उन्हें भी नहीं छोड़ा और युवती उनपर भी चिल्लाती रही। वहीं जब इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो सोशल मीडिया पर लोग लड़की की गिरफ्तारी को लेकर आवाजें उठाने लगे। शिकायत दर्ज होने से पहले इस हंगामें को लेकर डीसीपी सेंट्रल ख्याती गर्ग ने कहा था कि अब तक उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है। मामले में जो भी जरूरी होगा उस तरह की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version