News Room Post

Zomato डिलीवरी ब्वॉय मारपीट मामले में आया नया मोड़, महिला के खिलाफ FIR दर्ज

नई दिल्ली। फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो(Zomato) के डिलीवरी बॉय और मह‍िला कस्टमर के बीच हाथापाई वाले मामले में अब एक नया मोड़ सामने आया है। बता दें कि इस केस में अब खुद को पीड़ित बताने वाली महिला के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि महिला के ऊपर डिलिवरी ब्वॉय के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। महिला के खिलाफ दर्ज की गई शिकायत में कहा गया है कि आरोपी महिला ने डिलीवरी ब्वॉय को चप्पलों से पीटा और गालियां भी दी। जिसके बाद महिला ने ही डिलीवरी बॉय के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज करवा दी। महिला पर एफआईआर कामराज की शिकायत पर दर्ज कराई गई है। इलेक्ट्रॉनिक सिटी पुलिस स्टेशन में फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि इस मामले में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल, कुछ दिनों पहले एक मह‍िला ने सोशल मीडिया पर एक वीड‍ियो शेयर कर कहा था कि, ऑर्डर कैंसल करने के चलते जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय ने मुंह पर मुक्का मारकर जख्मी कर दिया है। वीड‍ियो काफी वायरल होने के बाद लोग कह रहे थे कि मह‍िला के साथ गलत हुआ है। वहीं वीडियो के सामने आने के बाद कंपनी ने जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय को काम से निकाल दिया था।

इस घटना को लेकर डिलीवरी ब्वॉय का पक्ष है कि मह‍िला ने उन्हें चप्पल से मारना शुरू कर दिया था, जब इसने अपने बचाव में हाथ उठाया तो उस मह‍िला को अपनी ही अंगूठी से नाक पर चोट लग गई। सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर लोग दो धड़ों में बंटे नजर आ रहे हैं। कुछ लोग महिला को सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं कुछ लो डिलीवरी ब्वॉय का समर्थन करते नजर आ रहे हैं।

बता दें कि महिला का आरोप है कि ऑर्डर लेने से इनकार करने के बाद डिलीवरी ब्वॉय गुस्से में आ गया और महिला को मुक्के से मारने लगा। वीडियो में महिला ने बताया है कि बेंगलुरु पुलिस ने उनकी मदद की और उन्हें आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया।

Exit mobile version