News Room Post

Hyderabad Fire: हैदराबाद के कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, हादसे में जिंदा जले 11 मजदूर

नई दिल्ली। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के भोईगुड़ा में बुधवार तड़के लोहे और प्लास्टिक के कबाड़ वाले एक गोदाम में भीषण आग लग गई। हादसे में 11 मजदूरों की जिंदा जलकर मौत हो गई। यह गोदाम हैदराबाद के बायोगुड़ा इलाके में है। आपको बता दें कि दमकल विभाग के अधिकारियों ने अब तक 11 शव बरामद किए हैं और माना जा रहा है कि ये सभी बिहार के प्रवासी मजदूर हैं। वहीं, मौके पर मौजूद हैदराबाद डीसीपी सेंट्रल जोन ने बताया कि सभी 11 शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है।वहीं कई मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल आग पर काबू पाया जा चुका है लेकिन इसके कारणों का पता नहीं लग पाया है।

तेलंगाना के सीएम केसी राव ने आग में श्रमिकों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मरने वालों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की और मुख्य सचिव को घटना में मारे गए श्रमिकों के शवों को वापस लाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। पुलिस के अनुसार कबाड़ गोदाम की पहली मंजिल पर 12 मजदूर सो रहे थे। इसी दौरान भूतल पर आग लग गई।


आग में जलकर मरने वाले सभी मजदूर बिहार के निवासी बताये जा रहे है। पुलिस के अनुसार फिरहाल किसी भी शव की पहचान नहीं हो पा रही है। शवों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है।

Exit mobile version