News Room Post

26 जनवरी के पहले संसद भवन के नजदीक आकाशवाणी भवन में लगी आग, कोई हताहत नहीं

delhi fire

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में एक तरफ 26 जनवरी की तैयारी चल रही है। वहीं संसद भवन के नजदीक आकाशवाणी भवन (Akashvani Bhavan) की पहली मंजिल पर आग (Fire) लग गई। गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। ये जानकारी दिल्ली फायर सर्विस (DFS) के एक अधिकारी ने दी। जिसके मुताबिक सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गईं और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया।

आग बुझाने में लगीं 8 दमकल गाड़ियां

दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने ये जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 5 बजकर 57 मिनट पर आग लगने की जानकारी मिली। जिसके बाद 8 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश में लग गई। कुछ ही देर में आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इससे पहले ITO इलाके की एक इमारत में आग लगी थी। जिसमें एक गार्ड को छत से बचाया गया था। गुरुवार को पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट की एक बिल्डिंग में आग लग गई थी। जिसमें 5 लोगों की जान चली गई। इसके अलावा कर्नाटक में भी गुरुवार रात में शिमोगा में धमाका हुआ जिसमें 8 लोगों ने अपनी जान गवाई।

Exit mobile version