News Room Post

Maharashtra: ठाणे के मुंब्रा इलाके में अस्पताल में लगी आग, 4 लोगों की मौत

Thane Fire

नई दिल्ली। देश कोरोना के संकट से निजात पाने की कोशिशों में लगा ही है कि आए दिन दूसरे झटके हर कोशिश को कमजोर करने पर आमदा हैं। बता दें कि बुधवार को खबर आई कि, महाराष्ट्र के ठाणे में मुंब्रा शहर के कौसा स्थित प्राइम क्रिटिकेयर हॉस्पिटल में बुधवार सुबह-सुबह आग लगने से एक वरिष्ठ नागरिक सहित कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। इस घटना को लेकर अधिकारियों ने जानकारी दी है कि विभिन्न वाडरें में से 20 से अधिक रोगियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। बता दें कि, आवास मंत्री डॉ. जितेंद्र अवध ने घटनास्थल का दौरा किया और इस दौरान उन्होंने कहा, “आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है। पुलिस और स्थानीय नगर निगम जल्द ही इसकी जानकारी देंगे।” गौरतलब है कि यह हादसा तड़के तीन बजे अस्पताल में लगी इस आग पर काबू पाने के लिए कम से कम आठ फायर टेंडर्स को काम पर लगाया गया था, जिसे भोर होते—होते बुझा लिया गया।

इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें यास्मीन जेड. सैय्यद (46), नवाब एम. शेख (47), हलिमा बी. सलमानी (70) और सोनवणे शामिल हैं।  ठाणे महानगर पालिका ने कहा, “आज लगभग 3:40 बजे ठाणे के मुंब्रा में प्राइम क्रिटिकेयर अस्पताल में आग लग गई। दो दमकल गाड़ी और एक बचाव वाहन घटनास्थल पर है। आग बुझाने का काम चल रहा है। दूसरे अस्पताल में मरीजों की शिफ्टिंग के दौरान चार लोगों की मौत हो गई।”

इससे पहले पिछले हफ्ते मुंबई से लगभग 70 किलोमीटर दूर पालघर जिले के  विरार में स्थित एक अस्पताल में आग लगने से 15 कोविड मरीजों की मौत हो गई थी।

Exit mobile version