News Room Post

Sidhu moose wala case: सिद्धू मूसेवाला मामले में हुई पहली गिरफ्तारी, 5 दिन की रिमांड पर भेजा गया आरोपी

वहीं, अभी तक मामले में 6 लोगों को भी हिरासत में लिया जा चुका है। उधर, लॉरेंस बिश्नोई को भी दिल्ली पुलिस पांच दिनों के रिमांड पर भेज चुकी है। अब ऐसी स्थिति में इस पूरे मसले की जांच के बाद क्या कुछ सच्चाई निकलकर सामने आती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। उधर, इस पूरे मसले को लेकर जमकर राजनीति भी देखने को मिल रही है।

नई दिल्ली। खबर है कि सि्दधू मूसेवाला हत्याकांड मामले में पुलिस ने पहली गिरफ्तारी  की गई है। आरोपी को पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है। ध्यान रहे कि आरोपी की गिरफ्तारी उत्तराखंड से हुई है। कोर्ट में पेश के बाद आरोपी को पांच दिन के लिए रिमांड पर भेजने का निर्देश दिया गया है। मूसेवाला हत्याकांड में यह अब तक पहली गिरफ्तारी मानी जा रही है। हालांकि, अभी तक आरोपी मनप्रीत की हत्याकांड में क्या भूमिका थी। यह अभी तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पूछताछ मुकम्मल होने के बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिर उसकी क्या भूमिका थी। ध्यान रहे कि एसटीएफ ने विगत 30 मई को गाड़ियां पकड़ी थीं। दावा किया जा रहा है कि उसमें लॉरेंस गैंग के बदमाश सवार थे। वहीं, अभी तक मामले में 6 लोगों को भी हिरासत में लिया जा चुका है। उधर, लॉरेंस बिश्नोई को भी दिल्ली पुलिस पांच दिनों के रिमांड पर भेज चुकी है। अब ऐसी स्थिति में इस पूरे मसले की जांच के बाद क्या कुछ सच्चाई निकलकर सामने आती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। उधर, इस पूरे मसले को लेकर जमकर राजनीति भी देखने को मिल रही है।

Exit mobile version