News Room Post

Tejashwi Yadav: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ मानहानि केस की पहली सुनवाई आज, गुजरातियों को ठग कहने का है आरोप

tejashwi yadav

अहमदाबाद। मोदी सरनेम वालों की मानहानि के मामले में राहुल गांधी को सूरत की निचली अदालत ने 2 साल की सजा सुनाई थी। सेशंस कोर्ट ने भी सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। अब मामला गुजरात हाईकोर्ट में है। वहीं, अब गुजरातियों को ठग कहने के मामले में बिहार के डिप्टी सीएम और लालू यादव के छोटे लाल तेजस्वी मुश्किल में हैं। तेजस्वी के खिलाफ अहमदाबाद के मेट्रोपोलिटन कोर्ट में मानहानि का केस किया गया है। इस मामले में आज कोर्ट में दोपहर 3 बजे के बाद पहली सुनवाई होनी है। तेजस्वी यादव के खिलाफ गुजरातियों की मानहानि का ये केस कारोबारी और सामाजिक कार्यकर्ता हरेश मेहता ने दाखिल कराया है।

तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा परिसर में बयान दिया था। वो मेहुल चोकसी पर से इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस हटने के बारे में बोल रहे थे। तब तेजस्वी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि आज देश के हालात देखे जाएं, तो सिर्फ गुजराती ही ठग हो सकते हैं। उनकी ठगी को माफ कर दिया जाएगा। तेजस्वी का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद अहमदाबाद में उनके खिलाफ मानहानि का केस किया गया। तेजस्वी ने हालांकि बाद में कहा था कि उन्होंने सभी गुजरातियों को ठग नहीं कहा। अब कोर्ट उनकी दलील को किस तरह लेता है, इस पर सबकी नजर है। सुनिए मार्च के महीने में तेजस्वी यादव का वो बयान, जिसपर उनके खिलाफ मानहानि का केस हुआ है।

मानहानि के मामले में आज तेजस्वी के खिलाफ कोर्ट केस की पहली सुनवाई है। इस सुनवाई में कोर्ट ये देखेगा कि तेजस्वी के खिलाफ जो सबूत दिए गए हैं, वो सही हैं या नहीं। अगर कोर्ट ने तथ्यों को सही पाया, तो तेजस्वी को पेश होने के लिए समन जारी किया जा सकता है। अगर समन जारी होता है, तो तेजस्वी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। राहुल गांधी को जिस तरह अपनी संसद सदस्यता गंवानी पड़ी, वैसा ही अगर तेजस्वी के साथ हुआ, तो उनके सियासी करियर पर बड़ा सवाल लग जाएगा। हालांकि, आरोप साबित होने पर वो कोर्ट में माफी मांग सकते हैं। तेजस्वी के वकील और आरोप लगाने वाले पक्ष के वकीलों की दलीलों पर आज सबकी नजर रहने वाली है।

Exit mobile version