News Room Post

Madhya Pradesh: पहले लंबी मूछों के कारण हुए सस्पेंड, अब इस कारण हुए बहाल, जानिए क्या है पूरा मामला

rakesh rana

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक कांस्टेबल राकेश राणा की लंबी मूछें इस वक्त चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, इस जवान की मूछों को पुलिस विभाग के दिशा निर्देशों के विपरीत माना गया जिस कारण उसे इन्हें कटवाने के लिए कहा गया। हालांकि जब कांस्टेबल राकेश राणा ने इन्हें कटवाने से इंकार कर दिया तो उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। अब इस जवान को एक बार फिर से बहाल कर दिया गया है। बता दें, दो दिन पहले ही लंबी मूंछे रखने पर सस्पेंड किया गया था। मूंछे ना हटाने की जिद्द पर सस्पेंड करने का ये मामला सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। वहीं, जब मामला गर्माया तो विभाग बैकफुट पर आ गया। अब एक बार फिर कांस्टेबल राकेश राणा को नौकरी पर बहाल कर लिया गया है। पुलिस के बड़े अफ़सरों ने इस खबर पर अपनी सहमति भी जताई है।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, कांस्टेबल राकेशा राणा को उसकी लंबी मूंछे हटाने के लिए कहा गया था लेकिन कांस्टेबल ने ऐसा करने से साफ इनकार करते हुए कहा, “मैं निलंबन का सामना कर सकता हूं, लेकिन मूंछें नहीं कटवा सकता, क्योंकि मैं राजपूत हूं और ये मेरे आत्मसम्मान और स्वाभिमान से भी जुड़ा है।” कांस्टेबल के ऐसा कहने के बाद बीते 7 जनवरी को उसे (कांस्टेबल राकेश राणा) सस्पेशन का ऑर्डर जारी किया गया था।


वहीं मीडिया से बात करते हुए राणा ने बताया कि वो साल 2007 से पुलिस में अपनी सेवा दे रहे हैं। साल 2010 से ही मुंछें रखनी शुरू की थी। राणा ने कहा कि बीते 14 साल में उन्हें कभी भी उनकी मूछों को लेकर कोई आपत्ति नहीं हुई और न ही कभी इन्हें हटाने के लिए कहा गया। यहां बता दें कि कांस्टेबल राणा की मूंछे यरफोर्स के ग्रुप कैप्टन अभिनंदन जैसी हैं।

Exit mobile version