नई दिल्ली। जिंदगी का मोल क्या है ये तो वही जानते हैं जिन्होंने मौत को सामने से देखा हो। अक्सर हमें माता-पिता और बड़े बुजुर्गों द्वारा हर काम देख समझकर करने के लिए कहा जाता है ताकि अनजाने में भी हमारी जान को किसी तरह का नुकसान ना हो। हालांकि आज के समय में लोग तरह-तरह के स्टंट करते हैं जिससे उनकी जिंदगी खतरे में आ जाती है। सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियोस देखने को मिलते हैं जहां पर लोग अपनी जान को हथेली पर रखकर खतरनाक कारनामे करते नजर आते हैं। कुछ ऐसा ही वीडियो है इस वक्त भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
क्या है वायरल वीडियो में…
इस वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स ट्रेन के अंदर खड़ा हुआ नजर आ रहा है लेकिन दूसरे ही पल में वो मेट्रो के गेट के ऊपर लगे बटन को दबाकर जबरदस्ती गेट खोलने की कोशिश करता है और चलती मेट्रो से कूद जाता है। हैरान कर देने वाले वीडियो देखने के बाद हर किसी की सांसे थम सी गई है। तो चलिए आपको दिखाते हैं ये वीडियो…
— Out of Context Human Race (@NoContextHumans) May 28, 2023
मेट्रो से सीधे मुंह के बल गिरता है शख्स
इस बार वीडियो को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि या तो ये शख्स गलती से इस मेट्रो में चढ़ गया है या फिर ये शख्स उसी स्टेशन पर उतरना चाहता था लेकिन मेट्रो तब तक चलने लगती है। वीडियो में शख्स मेट्रो के गेट के ऊपर लगे बटन को दबाकर जबरदस्ती गेट ओपन करता हुआ नजर आ रहा है और जैसे ही गेट ओपन होता है तो शख्स चलती मेट्रो से कूद जाता है। हालांकि जब तक शख्स मेट्रो के बाहर छलांग लगाता है तब तक मेट्रो काफी रफ्तार पकड़ चुकी होती है। मेट्रो से कुदते ही शख्स मुंह के बल नीचे जमीन पर गिर जाता है। यहां अच्छी बात ये रही कि शख्स मेट्रो के नीचे नहीं फंसता वरना उसकी जान भी जा सकती थी।
Deserved it pic.twitter.com/0IyVI1PL5x
— Breads (@Breads_eth) May 28, 2023
अब इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोग शख्स को पागल बता रहे हैं। तो वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कह रहे हैं कि “अब दोबारा शख्स इस तरह की गलती नहीं कर पाएगा”।