News Room Post

Five Years of Demonetisation: जानिए किसने दिया था PM मोदी को नोटबंदी का आइडिया, कैसे 9 मिनट की बैठक 2 घंटे तक चली

नई दिल्ली। 8 नवंबर 2016, ये वहीं दिन है जब आज से ठीक पांच साल पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर कर देने का फैसला लिया था। अचानक आधी रात से केंद्र द्वारा की गई नोटबंदी के बाद सभी लोगों ने अपने 500 और 1000 रुपये के नोटों की जगह नए नोट लिए। वर्तमान में 500 और 1000 की जगह नए तरह का 500 और 2000 का नोट चलन में है लेकिन, क्या आप जानते हैं पीएम मोदी को ये नोटबंदी का प्लान किसने और कब दिया था…अगर नहीं तो चलिए आपको बताते हैं।

कौन था नोटबंदी का प्रपोजल देने वाला शख्स

8 नवंबर 2016 की आधी रात से केंद्र सरकार की ओर से 500 और 1000 रूपए के नोट बंद करने का ऐलान किया गया था। लेकिन पीएम मोदी को ये प्लान इससे तीन साल ही मिल चुका है। दरअसल, पुणे के अर्थक्रांति प्रतिष्ठान के अनिल बोकिल ने बीजेपी नेताओं को नोटबंदी का प्रपोजल दिया गया था। जिस वक्त अनिल बोकिल ने ये प्लान दिया था उस वक्त मोदी गुजरात के सीएम थे। हालांकि बोकिल को मोदी से मुलाकात के लिए केवल 9 मिनट का वक्त दिया गया था, लेकिन जब पीएम मोदी ने नोटबंदी का ये प्रपोजल सुना तो इसे और जानने के लिए उनके अंदर इंटरेस्ट आया और ये 9 मिनट की मुलाकात पूरे 2 घंटे तक चली।


आपको बता दें, नोटबंदी लगने के बाद आरबीआई ने लोगों से 15.28 लाख करोड़ रुपये के 500 और 1000 के नोट जमा किए थे। इन पुराने, बंद हो चुके पैसों के बदले लोगों के लिए नए नोटों को जारी किया गया था। इस दौरान बैकों के बाहर नोट बदलने के लिए लंबी-लंबी कतारें भी देखने को मिली थी।

Exit mobile version